22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाडा : पुलिस ने भारतीय मूल की पवनप्रीत कौर के हत्यारे के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट

कनाडा की पील रीजनल पुलिस (पीआरपी) के होमिसाइड ब्यूरो ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने इस गोलीबारी के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर ली है. उसने कहा कि भारतीय मूल की महिला पवनप्रीत कौर की 30 वर्षीय धरम सिंह धालीवाल पर हत्या करने की आशंका है. उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

टोरंटो: कनाडा में हत्या के एक मामले में पुलिस ने भारतीय मूल की कनाडाई महिला पवनप्रीत कौर के हत्यारे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इस महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी. भारतीय मूल की कनाडाई महिला पवनप्रीत कौर ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) के बैम्पटन शहर में रहती है. 3 दिसंबर, 2022 की रात को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, घटना के वक्त हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई थी.

हत्या से पहले गायब हो गया था धरम सिंह धालीवाल

कनाडा की पील रीजनल पुलिस (पीआरपी) के होमिसाइड ब्यूरो ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने इस गोलीबारी के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर ली है. उसने कहा कि भारतीय मूल की महिला पवनप्रीत कौर की 30 वर्षीय धरम सिंह धालीवाल पर हत्या करने की आशंका है. उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. यह फर्स्ट डिग्री मर्डर का अपराध है. पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सितंबर 2022 में धरम सिंह धालीवाल जानबूझकर लापता हो गया था, लेकिन जांच से पता चला है कि यह पवनप्रीत कौर की हत्या की योजना का हिस्सा था.

पुलिस ने परिवार के दो लोगों को पहली की किया है अरेस्ट

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धरम सिंह धालीवाल करीब 5 फुट 8 इंच लंबा और उसका वजन 170 पाउंड है. इसके साथ ही, उनके बाएं हाथ पर एक टैटू भी बना है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि उसके पास खतरनाक हथियार भी हो सकता है. उसने कहा कि अगर धरम सिंह धालीवाल कहीं पर भी देखा जाए, तो पुलिस से मिलने के बजाय तुरंत कॉल किया जाए. पुलिस ने बताया कि इससे पहले धरम सिंह धालीवाल के परिवार के दो सदस्यों को 18 अप्रैल को न्यू ब्रंसविक मॉन्कटन में गिरफ्तार किया गया था. इनकी पहचान 25 वर्षीय प्रीतपाल धालीवाल और 50 वर्षीय अमरजीत धालीवाल के रूप में हुई है. उन पर एक्सेसरी टू मर्डर आफ्टर द फैक्ट का आरोप लगाया गया है.

Also Read: कनाडा में गोली मारकर भारतीय मूल के शख्स की हत्या, हमलावर की तलाश में CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

3 दिसंबर को गैस स्टेशन पर मारी गई थी गोली

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पील रीजनल पुलिस ने धरम सिंह धालीवाल को कानूनी सलाह लेने और खुद को पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है. धरम सिंह धालीवाल की सहायता करने या शरण देने वाले किसी भी व्यक्ति पर आरोप लगाया जाएगा. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मिसिसॉगा के जीटीए शहर में 3 दिसंबर की देर रात करीब 10.40 बजे एक गैस स्टेशन पर हुई, जब पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली. गोली पवनप्रीत कौर को लगी थी और वह गोली लगने की वजह से घटनास्थल पर पड़ी थी. हालांकि, घटना के बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें