कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा टोरंटो के एक प्रमुख हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखने और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. भारत ने इस घटना को घृणा अपराध करार देते हुए कनाडाई अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. टोरंटो के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में यह घटना कब हुई, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है.
Canada | Strongly condemn the defacing of BAPS Swaminarayan Mandir in Toronto with anti-India graffiti. We have requested Canadian authorities to investigate the incident and take prompt action against the perpetrators: High Commission of India in Ottawa, Canada pic.twitter.com/GMS3FrlEHV
— ANI (@ANI) September 15, 2022
टोरंटो स्थित भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को ट्वीट किया, हम टोरंटो के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हैं. कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
कनाडाई सांसद चंद्र आर्या ने ट्विटर पर कहा, कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा टोरंटो के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को विरूपित किए जाने की घटना की सभी को निंदा करनी चाहिए. यह सिर्फ एक अकेली घटना नहीं है. कनाडा के हिंदू मंदिरों को हाल के दिनों में इस तरह के कई घृणा अपराधों का सामना करना पड़ा है. इन घटनाओं को लेकर कनाडा के हिंदुओं की चिंताएं जायज हैं.
ब्रैम्पटन दक्षिण की सांसद सोनिया सिद्धू ने भी इस घटना पर खेद प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट किया, टोरंटो में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को विरूपित किए जाने के कृत्य से मैं बहुत दुखी हूं. हम एक बहुसांस्कृतिक और बहु-आस्था वाले समुदाय में रहते हैं, जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करने का हकदार है. घटना के जिम्मेदार लोगों की पहचान की जानी चाहिए, ताकि उन्हें उनके कृत्यों की सजा दी जा सके.
Also Read: गुरमीत राम रहीम को खालिस्तान समर्थक से जान का खतरा! हरियाणा सरकार ने मुहैया कराई जेड प्लस सुरक्षा
इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर मेें खालिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में नारे लिखे हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, साथ ही लोग अरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.