Loading election data...

Canadian Government Crisis: संकट में कनाडा सरकार, सहयोगी दल ने समर्थन लिया वापस, क्या चली जाएगी जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी?

Canadian Government Crisis: कनाडा की सरकार संकट में है, और जस्टिन ट्रूडो किसी भी समय सत्ता से हट सकते हैं. सहयोगी दल द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद उनकी पार्टी अल्पमत में आ गई है.

By Aman Kumar Pandey | September 5, 2024 8:39 AM
an image

Canadian Government Crisis: कनाडा की सरकार इस समय संकट में है, और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) कभी भी सत्ता से बाहर हो सकते हैं. उनके साथी दल एनडीपी (NDP) ने समर्थन वापस ले लिया है, जिससे उनकी लिबरल पार्टी (Liberal Party) अल्पमत में आ गई है. वामपंथी रुझान वाली पार्टी एनडीपी के नेता, जगमीत सिंह, ने 2022 से चले आ रहे गठबंधन को खत्म कर दिया है. ट्रूडो ने अक्सर जगमीत सिंह को अपना भरोसेमंद साथी बताया था, लेकिन सिंह के अचानक समर्थन वापस लेने से ट्रूडो स्तब्ध हैं. एनडीपी के इस फैसले से उनकी सरकार गिरने की संभावना बन गई है, हालांकि ट्रूडो ने भरोसा जताया है कि वे किसी भी स्थिति में अपनी सरकार को गिरने नहीं देंगे.

इसे भी पढ़ें: Weather Forecast : यूपी-गुजरात-राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें Mausam का हाल 

हाल के सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि अगर अभी चुनाव हुए तो ट्रूडो की लिबरल पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है. बुधवार को एनडीपी द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद ट्रूडो की अल्पमत सरकार को नए गठबंधन बनाने की आवश्यकता होगी. अब यह देखना होगा कि वे संसद के निचले सदन में विश्वास मत जीतने के लिए अन्य विपक्षी दलों का समर्थन जुटा पाते हैं या नहीं.

इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी 7-8 सिंतबर को इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानिए क्यों? 

कनाडा के कानूनों के अनुसार, अक्टूबर 2025 तक चुनाव होने की उम्मीद है. ट्रूडो ने अपने बयान में कहा है कि वे उम्मीद करते हैं कि अगले साल चुनाव न हों और उनकी सरकार कनाडाई लोगों के लिए काम करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. हालांकि, ट्रूडो का राजनीतिक भविष्य चुनौतीपूर्ण लग रहा है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में उन्हें विपक्ष के साथ-साथ जनता की असंतोष का भी सामना करना पड़ा है. महंगाई और आवास संकट के कारण लोग उनकी सरकार से नाराज हैं. सर्वेक्षणों के परिणाम और जनता की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए एनडीपी ने अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें: Muslim: क्या आपको पता है भारत के किन 5 राज्यों में सबसे कम मुस्लिम आबादी? तीसरे नंबर पर हिमाचल तो पहले पर कौन?   

Exit mobile version