दक्षिण कोरिया विमान हादसे के बाद कनाडा के हवाई जहाज में लगी आग, देखें वीडियो

Watch Video: दक्षिण कोरिया विमान हादसे के बाद अब कनाडा के हवाई जहाज में भी आग लगने की घटना सामने आई है.

By Aman Kumar Pandey | December 29, 2024 12:46 PM

Watch video: दक्षिण कोरिया और कनाडा में हाल ही में विमान हादसे से जुड़ी घटनाएं सामने आई हैं. दक्षिण कोरिया में एक भयानक हादसे में लैंडिंग गियर की खराबी के कारण एक विमान रनवे से फिसलकर एयरपोर्ट की फेंस और कंक्रीट के अवरोधक से टकरा गया. इस हादसे के बाद विमान में आग लग गई, जिससे दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई. यह देश के सबसे भीषण विमान हादसों में से एक माना जा रहा है. हादसा मुआन शहर के हवाई अड्डे पर हुआ, जहां बचाव दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया. विमान जेजू एयर का था और यह बैंकॉक से लौट रहा था.

दूसरी घटना कनाडा के हेलीफैक्स एयरपोर्ट पर हुई, जहां एयर कनाडा फ्लाइट एसी 2259 लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई. लैंडिंग गियर टूटने के कारण विमान के पंख रनवे पर घिसटने लगे, जिससे चिंगारियां निकलने लगीं. हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. विमान सेंट जॉन्स से हेलीफैक्स के बीच उड़ान भर रहा था. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घबराए हुए यात्रियों और विमान के अंदर की स्थिति को देखा जा सकता है. दोनों घटनाओं ने विमान सुरक्षा के प्रति गहरी चिंता पैदा की है.

इसे भी पढ़ें: 8 सेकेंड और हवाई जहाज में तेज धमाका, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version