18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Central Mexico: मेक्सिको के बार में अंधाधुंध फायरिंग, 10 की मौत, घटना का Video सोशल मीडिया पर Viral

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट और लोग चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अपने बचाव में भागते भी नजर आ रहे है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गयी है.

Central Mexico: सेंट्रल मेक्सिको बीते गुरुवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. सेंट्रल मेक्सिको के एक बार में गुरुवार को एक अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी वहीं, कुछ अन्य घायल भी है. मिली जानकारी के मुताबिक इस गोलीकांड में करीब 10 लोगों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हमलावर अचानक से बार में घुसा और लोगों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

लोगों के बीच मची अफरा-तफरी

बताया जा रहा है कि फायरिंग शुरू होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग अपनी रक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर मौके से फरार हो गया और पुलिस ने वहां पहुंचकर बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Also Read: Weather Forecast LIVE Update: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश, गुरुग्राम में जाम, नोएडा में स्कूल बंद

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट और लोग चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अपने बचाव में भागते भी नजर आ रहे है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गयी है. हालांकि मिली जानकारी तक इस गोलीकांड कि असली वजह पता नहीं चल पायी है. कई लोगों ने इसे गैंगवार से जोड़कर भी देखना शुरू कर दिया है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

मेक्सिको में इस तरह का गोलीकांड कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी इस तरह कि घटना हो चुकी है। बता दें कि इसी साल के मई महीने में मेक्सिको के ही सेलाया शहर के एक होटल और 2 बार में ऐसे ही फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस घटना में भी लगभग 10 लोगों के मारे जाने की खबर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें