14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taliban: काबुल में मची अफरा-तफरी, फ्रीडम फाइटर्स फ्रंट ने किया लोया जिरगा के कार्यक्रम पर बड़ा हमला

लोया जिरगा के कार्यक्रम में फ्रीडम फाइटर्स फ्रंट ने हमला किया. कार्यक्रम में धार्मिक विद्वानों और बुजुर्गों की भव्य सभा चल रही थी. गोलीबारी का सही कारण और स्थान अभी स्पष्ट नहीं है.

अफ्गानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबूल (Kabul) में आयोजित लोया जिरगा (Loya Jirga) की धार्मिक सभा पर गोलीबारी की गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार काबुल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हॉल के पास कई विस्फोट और गोलियां चलने की सूचना मिली, जहां लोया जिरगा के कार्यक्रम में धार्मिक विद्वानों और बुजुर्गों की भव्य सभा चल रही थी. गोलीबारी का सही कारण और स्थान अभी स्पष्ट नहीं है. फ्रीडम फाइटर्स फ्रंट ने अपने बयान में कहा कि उसके विशेष बलों ने तालिबान की सभा पर हमला किया था. लेकिन तालिबान शासन ने इस घटना पर अबतक कुछ नहीं कहा है.

https://twitter.com/aamajnews_EN/status/1542439629529534465
हमले के बाद जिरगा स्थल की गश्त शुरू

आमाज न्यूज इंग्लिश ने बताया कि फ्रीडम फाइटर्स फ्रंट के हमले के बाद तालिबान के हेलीकॉप्टरों ने लोया जिरगा के आयोजन स्थल पर गश्त शुरू कर दी है. तालिबान शासन ने राजधानी भर में उच्च सुरक्षा तैनात की है, जिरगा स्थल की ओर जाने वाली सड़कों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. इलाके में किसी भी घटना को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं.

Also Read: तालिबान ने लड़कियों की उच्च स्कूली शिक्षा पर लगायी रोक, यूएस ने की निंदा
लड़कियों की शिक्षा पर हो रही थी चर्चा

तीन दिवसीय लोया जिरगा के सम्मेलन में लड़कियों की शिक्षा पर चर्चा हो रही थी. इस कार्याक्रम में भाग लेने के लिए पूरे अफगानिस्तान से 3,500 से अधिक धार्मिक विद्वानों और बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया था. हालांकि, इस सम्मेलन में महिलाओं को शामलि होने की अनुमति नहीं दी गई थी.

पाकिस्तान और ईरान के शरणार्थियों ने लिया भाग 

पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों का प्रतिनिधित्व करने वाली लगभग 70 हस्तियों और ईरान में रहने वाले शरणार्थियों के लगभग 30 अन्य लोगों ने जिरगा में भाग लिया है. तालिबानी ‘जिरगा’ अफगानिस्तान में आए बड़े भूकंप के कुछ दिनों बाद आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 1,000 से अधिक लोग मारे गए और दस हजार नागरिक बेघर हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें