Loading election data...

चीन ने फिर भारत और अमेरिका के प्रस्ताव पर अड़ाई टांग, हाफिज सईद के बेटे को आतंकी मानने से किया इनकार

चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रस्ताव को बाधित किया है. दो दिन में यह दूसरी बार है, जब बीजिंग ने पाकिस्तानी आतंकवादी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत और अमेरिकी की कोशिश में अड़ंगा डाला है.

By Agency | October 20, 2022 11:42 AM

चीन ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलाह सईद को ब्लैकलिस्ट में डालने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में बाधित किया. दो दिन में चीन का इस तरह का दूसरा कदम है. हाफिज तलाह सईद आतंकवादी समूह लश्कर का एक अहम नेता और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा है. भारत ने तलाह सईद को अप्रैल माहीने में ही आतंकवादी घोषित किया था.

चीन ने दो दिनों में दूसरी बार डाला अड़ंगा

चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रस्ताव को बाधित किया है. दो दिन में यह दूसरी बार है, जब बीजिंग ने पाकिस्तानी आतंकवादी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत और अमेरिकी की कोशिश में अड़ंगा डाला है. चीन ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल कराने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में बाधित कर दिया था.

चीन ने इन आतंकवादियों का भी किया बचाव

गौरतलब है कि चीन ने इस साल जून में एक और पाक आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को प्रतिबंधित करने से बाधित किया था. बताते चले कि मक्की भी हाफिज सईद का रिश्तेदार है. इसके अलावा चीन ने इस साल अगस्त में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई और दूसरे नंबर के आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर को काली सूची में डालने के अमेरिका और भारत के प्रस्ताव में भी टांग अड़ाई थी.

Also Read: जयशंकर ने पाक और चीन पर फिर साधा निशाना, बोले- आतंकवाद का बचाव करना जायज नहीं, प्रतिष्ठा का रखें ध्यान
एंतोनिया गुतारेस भारत यात्रा पर

चीन ने ऐसे में भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बाधित किया है, जब संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस भारत की यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान गुतारेस ने मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को बुधवार को श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी. बता दें कि इस आतंकी हमले में अमेरिकी नागरिकों सहित 160 से अधिक लोग मारे गए थे.

Next Article

Exit mobile version