चीन ने संयुक्त राष्ट्र में, लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है. इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया था. मीर भारत के सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादियों में से एक है और 2008 मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता भी है.
China blocks proposal at UN to designate LeT terrorist Sajid Mir as 'global terrorist'
Read @ANI Story | https://t.co/cVaeb1TkyZ
#SajidMir #UN #globalterrorist #China pic.twitter.com/1f4VBLUJol
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2022
बताया जा रहा है कि बीजिंग ने गुरुवार को अमेरिका की ओर से लाए उस प्रस्ताव पर रोक लगा दी जिसके तहत मीर को संरा सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के अंतर्गत वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना था और उसे काली सूची में डाला जाना था.
भारत द्वारा समर्थित इस प्रस्ताव के तहत मीर की सम्पत्तियां जब्त कर ली जाती और उस पर यात्रा प्रतिबंध लग जाते. मुंबई 26/11 आतंकी हमले में भूमिका के लिए मीर पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित है.
साजिद मीर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक शीर्ष कमांडर है और लश्कर-ए-तैयबा के इंडिया सेटअप का प्रभारी है. साजिद मीर का 26/11 के अवाला कई आतंकी घटनाओं में नाम सामने आया है. बता दें कि मुंबई हमले के दौरान 175 लोगों की मौत हुई थी. मीर ने सैटेलाइट फोन के माध्यम से हमलों में शामिल आतंकवादियों को ऑपरेट कर रहा था.
Also Read: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर गिरफ्तार, पाकिस्तान ने सुनाई 15 साल की सजा, ISI ने बताया था ‘मुर्दा’
साजिद मीर लश्कर के लिए युवाओं की भर्ती और प्रशिक्षण का काम करता था. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मीर ने यूएई, बांग्लादेश, कनाडा, श्रीलंका, मालदीव और सऊदी अरब से भारी संख्या में युवाओं को अपने संगठन में शामिल किया है. गौरतलब है कि साल 2003 में साजिद मीर द्वारा नियंत्रित एक मॉड्यूल का ऑस्ट्रेलिया में भांडाफोड़ किया था. साजिद मीर ने कथित तौर पर 2008 में प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई थी.
Also Read: पाकिस्तान ने बोला झूठ! जिंदा है मुंबई हमले का षड्यंत्रकारी साजिद मीर, ऐसे हुआ खुलासा