कोरोना फैलाने को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तू-तू मैं-मैं, चीन ने कहा- एड्स पर जवाब दे अमेरिका
कोरोनावायरस पर चीन और अमेरिका के बीच जारी वाक युद्ध ने अब दूसरा मोड़ ले लिया है. अमेरिका द्वारा लगातार चीन पर लगाये जा रहे कोरोनावायरस फैलाने के आरोप पर चीन ने करारा जवाब दिया है. चीन ने कहा है कि अमेरिका को पहले एड्स फैलाने पर जवाब देना होगा.
बीजिंग : कोरोनावायरस पर चीन और अमेरिका के बीच जारी वाक युद्ध ने अब दूसरा मोड़ ले लिया है. अमेरिका द्वारा लगातार चीन पर लगाये जा रहे कोरोनावायरस फैलाने के आरोप पर चीन ने करारा जवाब दिया है. चीन ने कहा है कि अमेरिका को पहले एड्स फैलाने पर जवाब देना होगा.
चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंज शुंग ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि एड्स सबसे पहले अमेरिका में आया और वहां से पूरी दुनिया में फैला. इसलिए हम मांग करते हैं कि एड्स पर अमेरिका जवाब दे.
जेंज शुंग ने आगे कहा कि 2009 में एच1एन1 वायरस अमेरिका से फैलना शुरू हुआ और यह वायरस 210 देशों को अपनी चपेट में ले लिया. इस वायरस से तकरीबन 2 लाख लोग मरे तो, इसकी जिम्मेदारी किसकी थी?
Also Read: ‘लॉकडाउन में ढील देना पड़ सकता है भारी’ WHO ने दी चेतावनी
इसके साथ ही चीने लेहमन ब्रदर्स का जिक्र करते हुए 2008 की आर्थिक मंदी पर भी निशाना साधा. चीन ने कहा कि 2008 में लेहमन ब्रदर्स ने सुसाइड कर लिया. अमेरिका के कारण पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी आयी. उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
चीन का यह जवाब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आरोप के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस चीन ने फैलाया है.
ट्रंप की मांग खारिज– इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के वुहान शहर में अमेरिकी प्रतिनिधि भेजकर जांच करने की मांग की थी, जिसे चीन ने ठुकरा दिया था. चीन ने कहा कि वो अपराधी नहीं बल्कि एक पीड़ित देश है. अमेरिका का आरोप है कि चीन ने जानबूझकर कोरोना को पूरी दुनिया में फैलाया.