बीजिंग : चीन के एक प्राथमिक स्कूल में 40 लोगों पर चाकू से हमला किया गया जिसमें छात्र, शिक्षक और सुरक्षा गार्ड भी शामिल है. यह घटना चीन के मुआंगशी प्रांत की बतायी जा रही है. सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन ने यह खबर प्रसारित की है हमला स्कूल में हुआ है. हमला किस वजह से हुआ इसकी जांच जारी है. इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
Also Read: भारत को मिली बड़ी रणनीतिक कामयाबी! 2 किमी पीछे हटी चीन की सेना
सरकारी न्यूज चैनल सीजीटीएन’ ने बताया है कि हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया है. इन घायलों में से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे गुआंग्शी ज़ुआंग स्वायत्त क्षेत्र में वुझू शहर के वांगफू टाउन सेंट्रल प्राइमरी स्कूल में हुई. हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने अपनी एक खबर में बताया और वांगफू टाउन सरकार की ओर से घटना पर जारी प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया जिसमें कथित हमलावर स्कूल का 50 वर्षीय सुरक्षा कर्मी ली शिओमीन ही है.इसी पर स्कूल की जिम्मेदारी थी जिसने इतने सारे बच्चों , शिक्षकों के साथ – साथ एक अन्य सुरक्षाकर्मी को भी घायल कर दिया.
इस प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस हमलावर द्वारा किये गये हमले में 40 लोग घायल हुए हैं,जिसेमें से स्कूल के प्रधानाचार्य, अन्य एक सुरक्षा कर्मी और एक छात्र गंभीर रूप से घायल है. इनका इलाज चल रहा है बाकि घायलों की भी तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जो गंभीर रुप से घायल नहीं है उन्हें पूछताछ के बाद घर भेज दिया गया है. जैसे ही स्कूल में हुए इस हमले की जानकारी मिली लगभग 40 एम्बुलेंस को तुरंत स्कूल की तरफ भेजा गया. घायलों को वुझू के सरकारी अस्पताल और शहर के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया गया है.
अबतक यह बात सामने नहीं आयी है कि स्कूल की सुरक्षा में लगे कर्मचारी ने ही क्यों शिक्षकों और बच्चों पर हमला कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है. इस संबंध में स्कूल के दूसरे बच्चों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
ध्यान रहे कि यह चीन में पहला मामला नहीं है. पिछले कुछ वर्षों से असंतुष्टों की ओर से चाकू से किये जाने वाले हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं. ये असंतुष्ट हमलावर अपना गुस्सा निकालने के लिए सार्वजनिक परिवहन के अलावा मुख्य रूप से किंडरगार्टन और प्राथमिक स्कूलों को निशाना बनाते हैं.
Posted By- Pankaj Kumar Pathak