चीन में अब कोई नहीं रहेगा गरीब, बांटा जाएगा अमीरों का पैसा, जिनपिंग सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यह फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि, समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए पैसे के पुनर्वितरण की एक प्रणाली होनी चाहिए. जिसके तहत अमीरों को समाज में ज्यादा से ज्यादा पैसा वापस करने के लिए प्रेरित करना चाहिए
चीन में अब अमीरों और गरीबों के बीच की दूर कम होगी. चीनी सरकार अमीरों की संपत्ति अब गरीबों में बांटेगी. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यह फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि, समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए पैसे के पुनर्वितरण की एक प्रणाली होनी चाहिए. जिसके तहत अमीरों को समाज में ज्यादा से ज्यादा पैसा वापस करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. हालांकि ये कैसे होगा अभी तय नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने अमीरों और गरीबो को लेकर ये बात कहीं. हालांकि, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ऐसी व्यवस्था कैसे करेंगे अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि, कर बढ़ाकर इसे पूरा करने का सरकार प्रयास कर सकती है.
गौरतलब है कि चीन में अमीर और गरीब के बीच की खाई लगातार चौड़ी होती जा रही है. बीते कुछ दशकों में चीन में गजब का विकास देखने को मिला है. आज चीन विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. चीन में अमीरों की संख्या कई देशों के अमीरों की संख्या से बहुत ज्यादा है. लेकिन ये भी है कि चीन के पास गरीबों का एक बहुच बड़ी तबका है. ऐसे में पूर्ण रुप से विकसित होने के लिए चीनी सरकार को अमीरों और गरीबों के बीच की खाई को पाटना बेहद जरूरी है.
शी जिनपिंग का ये भी कहना है कि चीन के सर्वांगिन विकास के लिए ये जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए ये जरूरी है. जाहिर है चीन विकास की दौड़ मे लंबी छलांग मारने की तैयारी में है. वो आने वाले 20 से 25 सालों में एक विकसित और समृद्ध देश के रुप में कुद को स्थापित करने की तैयारी में है. ऐमे में चीन अपनी ऐसी आर्थिक नीति बनाना चाहता है जिससे पूरे देश में खुशहाली आ जाए.
Posted by: Pritish Sahay