वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर अमेरिका पर बड़ा हमला बोला है. ट्रंप ने दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिए चीन को एक बार फिर से जिम्मेदार ठहराया. ट्रंप ने ट्वीट किया और ड्रैगन पर आरोप लगाया कि अमेरिका और शेष दुनिया को चीन ने भारी नुकसान पहुंचाया.
ट्रपं ने ट्वीट कर लिखा, ‘चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका और शेष विश्व को बहुत नुकसान पहुंचाया है.’ ट्रंप कोरोना संक्रमण के लिए चीन को कई बार जिम्मेदार ठहरा चुके हैं.
इससे पहले 5 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के चुप्पी साधने, धोखाधड़ी करने और पर्दा डालने की वजह से दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है, जिसके लिये उसकी पूरी तरह जवाबदेही तय की जानी चाहिये.
China has caused great damage to the United States and the rest of the World!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 6, 2020
अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को कई दिन बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि के बावजूद कोविड-19 के खिलाफ देश की ‘प्रगति’ का बखान किया.
Also Read: नेपाली पीएम के पी शर्मा ओली की कुर्सी बचाने में जुटा चीन, स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक टली
उन्होंने व्हाइट हाउस के प्रांगण से अपने संबोधन में कहा, ‘हमने वेंलिटरों के निर्माण का रिकॉर्ड बनाया है. हमारे यहां दूसरे देशों के मुकाबले जांच की सबसे अच्छी सुविधा है. हम अपने देश में गाउन, मास्क और सर्जिकल उपकरण बना रहे हैं. उन्होंने महामारी के फैलने पर पर्दा डालने के लिये एक बार फिर बीजिंग पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘चीन के चुप्पी साधने, धोखाधड़ी करने और पर्दा डालने की वजह से दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है, जिसके लिये उसे पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिये.
गौरतलब है कि कोरोना से इस समय दुनिया में सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है. अब तक यहां करीब 29 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना से 1 करोड़ से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही 5 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.
posted by – arbind kumar mishra