Loading election data...

Anniversary of Article 370 : भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में दखल दे रहा चीन, बोला-कश्मीर के हालात पर करीब से कर रहे हैं निगहबानी

चीन ने बुधवार को उम्मीद जतायी कि भारत और पाकिस्तान अपने मतभेदों को बातचीत के जरिये उचित तरीके से निबटाकर संबंधों को सुधार सकते हैं और दोनों देशों तथा व्यापक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास सुनिश्चित कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने, विशेष दर्जा रद्द किये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों (जम्मू कश्मीर और लद्दाख) में विभाजित किये जाने के एक साल पूरा होने पर एक पाकिस्तानी संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यह बात कही.

By Agency | August 5, 2020 10:20 PM

बीजिंग : चीन ने बुधवार को उम्मीद जतायी कि भारत और पाकिस्तान अपने मतभेदों को बातचीत के जरिये उचित तरीके से निबटाकर संबंधों को सुधार सकते हैं और दोनों देशों तथा व्यापक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास सुनिश्चित कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने, विशेष दर्जा रद्द किये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों (जम्मू कश्मीर और लद्दाख) में विभाजित किये जाने के एक साल पूरा होने पर एक पाकिस्तानी संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यह बात कही.

प्रवक्ता वेनबिन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व दोनों देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मूल हितों को पूरा करता है. उन्होंने कहा कि चीन कश्मीर क्षेत्र के हालात पर करीब से नजर रखता है. हमारा रुख सुसंगत और स्पष्ट है. यह पाकिस्तान और भारत के बीच इतिहास का छोड़ा हुआ एक विवाद है.

उन्होंने यहां विदेश मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि यथास्थिति में कोई भी एकपक्षीय बदलाव अवैध और अमान्य है. यह मुद्दा संबंधित पक्षों के बीच बातचीत के जरिये उचित रूप से शांतिपूर्ण ढंग से हल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह यूएन चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय समझौतों से स्थापित वस्तुगत तथ्य है.

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान और भारत पड़ोसी देश हैं, जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता. शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व दोनों के मूल हितों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अकांक्षाओं को पूरा करता है. उन्होंने कहा, ‘चीन उम्मीद करता है कि वे अपने मतभेदों को बातचीत के जरिये उचित तरीके से निबटाकर संबंधों को सुधार सकते हैं और दोनों देशों तथा व्यापक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास सुनिश्चित कर सकते हैं.

बता दें कि चीन ने पिछले साल भारत के कदम को अस्वीकार्य करार दिया था. चीनी प्रवक्ता की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आयी है, जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

Also Read: Article 370 : नेपाल की राह चला पाकिस्तान, गुजरात के जूनागढ़, मनवादर और कच्छ रण का सर क्रीक के दावे वाला पेश किया विवादित नक्शा

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version