Loading election data...

China में खदान धंसने से बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लापता

China: चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में बुधवार को एक खदान के धंसने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक लापता बताए जा रहे है.

By Samir Kumar | February 22, 2023 7:41 PM

China: चीन के उत्तर में स्थित इनर मंगोलिया क्षेत्र में एक खदान के धंसने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 50 से अधिक लापता है. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि बुधवार दोपहर अल्क्सा लीग में खदान के धंसने से मलबे के नीचे लोग दब गए. बचावकर्मियों ने 3 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया.

कई वाहन भी मलबे में दब गए: मीडिया रिपोर्ट

वहीं, मीडिया की कुछ अन्य खबरों में लापता लोगों की संख्या 57 बताई जा रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि वाहन भी मलबे में दब गए. इनर मंगोलिया चीन में कोयले और अन्य खनिजों के खनन के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है.

दिसंबर 2022 में कोयला खदान में हुआ था हादसा

इससे पहले, दिसंबर 2022 के पहले हफ्ते में दक्षिण पश्चिम चीन में एक कोयला खदान में कार्बन मोनोऑक्‍साइड का स्‍तर बढ़ने की वजह दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया था कि यह घटना चोंगकिंग नगर निगम के योगचआल जिले में स्थित दियाओशुइदोंग कोयाला खदान में हुई. (इनपुट:भाषा)

Next Article

Exit mobile version