China Fire : शिनजियांग में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 10 की मौत, 9 घायल

China Fire : उरुमची में स्थित अपार्टमेंट में आग लग गयी जिससे 10 लोगों की मौत हो गयी. आग को बुझा लिया गया है हालांकि आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग पर काबू पाने में तीन घंटे का वक्त लगा.

By Amitabh Kumar | November 25, 2022 9:43 AM

पश्चिमोत्तर चीन के शिनजियांग क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में नौ अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि शिनजियांग की राजधानी उरुमची में स्थित अपार्टमेंट में आग लग गयी. आग को बुझा लिया गया है. आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसमें तीन घंटे का समय लगा. आग लगने की वजह का पता फिलहाल नहीं लगाया जा सका है.

Also Read: LAC Standoff : एलएसी पर भारत बढ़ा रहा है अपनी ताकत, चीन को चुनौती देने की है तैयारी
क्यों लग रही है आग

यदि आपको याद हो तो इससे कुछ दिन पहले मध्य चीन की एक वाणिज्य एवं व्यापार कंपनी में आग लग गयी थी. इस आग की चपेट में आने से 38 लोगों की जान चली गयी थी. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया. चीन में पुराने होते बुनियादी ढांचे, सुरक्षा के खराब प्रबंध और कुछ मामलों में सरकार द्वारा भ्रष्टाचार की वजह से इस तरह की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती है.

Next Article

Exit mobile version