परमाणु हथियारों की होड़ में चीन सबसे आगे, देखें किसके पास कितनी ताकत
चीन के पास कम से कम 350 परमाणु हथियार हैं, जो भारत के 160 से दोगुने से अधिक है. हालांकि ये अमेरिका और रूस से कई कम है. पिछले पांच सालों में चीन ने अपनी लॉन्च क्षमताओं का तेजी से विस्तार किया है.
पूरी दुनिया में इस वक्त सिर्फ 9 ऐसे देश हैं, जिनके पास परमाणु हथियार हैं जिनमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इस्राएल और उत्तर कोरिया शामिल हैं. इसमें रूस के पास सबसे ज्यादा 6 हजार 255 परमाणु हथियार हैं, अमेरिका के पास 5800, ब्रिटेन के पास 225, फ्रांस के पास 290, चीन के पास 350 और भारत के पास 156 परमाणु हथियार हैं. पहले भारत के पास मात्र 150 परमाणु बम थे, हालांकि अब इसकी संख्या बढ़कर 156 हो गई है.
चीन के पास 350 परमाणु हथियार
अब स्वीडिश वॉचडॉग की ओर से हथियारों के व्यापार और निरस्त्रीकरण पर नजर रखने वाली एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के पास कम से कम 350 परमाणु हथियार हैं, जो भारत के 160 से दोगुने से अधिक है. हालांकि ये अमेरिका और रूस से कई कम है. पिछले पांच सालों में चीन ने अपनी लॉन्च क्षमताओं का तेजी से विस्तार किया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक दशक से भी कम समय पहले तक, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) मुख्य रूप से तरल-ईंधन वाली भूमि-आधारित बैलिस्टिक मिसाइलों और कुछ समुद्र-आधारित बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस थी.
चीन के रक्षा मंत्री ने कही थी ये बात
चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे ने हाल ही में सिंगापुर में शांगरी ला डायलॉग में कहा था कि चीन ने पांच दशकों से अधिक समय से अपनी परमाणु क्षमताओं का विकास किया है. यह कहना उचित है कि प्रभावशाली प्रगति हुई है. चीन की नीति सुसंगत है. हम इसका इस्तेमाल आत्मरक्षा के लिए करते हैं. हम परमाणु हथियार का इस्तेमाल पहले नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा था कि चीन के परमाणु हथियारों का अंतिम लक्ष्य परमाणु युद्ध को रोकना है. हमने चीनी लोगों की कड़ी मेहनत की रक्षा करने और अपने लोगों को परमाणु युद्ध के संकट से बचाने के लिए परमाणु क्षमता विकसित की है.
Also Read: मोदी सरकार का बड़ा एलान, अगले 18 महीने में मिलेंगी 10 लाख नौकरियां
कितना खतरनाक है परमाणु बम हमला ?
आपको बता दें कि साल 1945 में दुनिया में पहली और आखिरी बार किसी देश पर परमाणु बम गिराया गया था. इसमें अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर 6 अगस्त और नागासाकी पर 9 अगस्त को परमाणु बम गिराए थे. इस परमाणु से सब कुछ तहस-नहस हो गया था. आज तक वहां के लोग इससे उबर नहीं पाएं हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.