चीन के एक रेस्तरां में भीषण आग, 17 लोगों की मौत

आग चीन के चांगचुन न्यू एरिया औद्योगिक क्षेत्र के हाई-टेक इलाके में आग लगी. प्रबंधन समिति ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया के जरिये आग लगने की जानकारी मिली. जिसमें बताया गया कि बुधवार दोपहर 12:40 बजे चांगचुन न्यू एरिया औद्योगिक क्षेत्र के हाई-टेक इलाके में आग लग गयी.

By ArbindKumar Mishra | September 28, 2022 5:37 PM

चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ‍उत्तर-पूर्वी चीन के चांगचुन शहर के एक रेस्तरां में बुधवार को भीषण आग लग गयी. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से मिल रही है. इस हादसे में 3 लोगों के घायल होने की भी खबर है.

न्यू एरिया औद्योगिक क्षेत्र के हाई-टेक इलाके में लगी आग

आग चीन के चांगचुन न्यू एरिया औद्योगिक क्षेत्र के हाई-टेक इलाके में आग लगी. प्रबंधन समिति ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया के जरिये आग लगने की जानकारी मिली. जिसमें बताया गया कि बुधवार दोपहर 12:40 बजे चांगचुन न्यू एरिया औद्योगिक क्षेत्र के हाई-टेक इलाके में आग लग गयी.

Also Read: Indian Army: चीन, पाकिस्तान के साथ सीमा पर निपटने के लिए भारतीय सेना ने बढ़ाई ताकत, मिलेगा माकूल जवाब

हादसे में घायल तीन लोगों को कराया गया भर्ती

आग लगने की घटना में तीन लोग घायल हुए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग कैसे और क्यों लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है. फिलहाल आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है. चांगचुन के जिस इलाके में आग लगी है वह चीन के जिलिन प्रांत की राजधानी है और इसे वाहन विनिर्माण केंद्र के रूप में जाना जाता है.

Also Read: Indian Film In China: भारत के मुकाबले चीन में बेहतर कमाई कर रही हैं बॉलीवुड फिल्में, MIB सचिव का खुलासा

Next Article

Exit mobile version