25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान को अतिरिक्त चिकित्सा सहायता भेज रहा चीन, कोरोना वायरस के मामले 4700 के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4,788 हो गये हैं. ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4,788 हो गये हैं. ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है. देश में अब तक संक्रमण से 71 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी बेवसाइट में जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,788 हो गयी, जिनमें संक्रमण के 190 नये मामले हैं. अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है. 50 लोगों की हालत नाजुक है. वहीं, 762 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : Coronavirus Cause: 1700 डॉक्टर और नर्स को कोरोना, छह चिकित्सक तोड़ चुके हैं दम, चीन में ये मेडिकल स्टाफ का भी स्थिति गंभीर

आंकडों के अनुसार, पंजाब में 2,336 ,सिंध में 1,214 ,खैबर-पख्तुनख्वा में 656 ,बलोचिस्तान में 220, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 215, इस्लामाबाद में 215 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 34 मामले हैं. इस बीच, चीन पाकिस्तान की सहायता के लिए और चिकित्सा सामग्री भेज रहा है. चीन में पाकिस्तान की राजदूत नगमाना हाशमी ने बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विशेष विमान चीन से चिकित्सा से जुड़े सामान ले कर आ रहा है. दो दिन में यह दूसरा विमान है जो यहां चिकित्सा सहायता ले कर आ रहा है.

हाशमी ने ट्वीट किया कि पीआईए का विशेष विमान 50 वेंटिलेटर, पीपीई और अन्य उपकरण ले कर चेंग्दू से इस्लामाबाद के लिए आज रवाना हो गया. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक करके अन्य देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया. प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से अधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें