China Corona Death: चीन में कोरोना से बिगड़े हालात, कई मशहूर हस्तियों की मौत
China Corona Death: चीन में कोरोना वायरस की ताजा लहर से कई मशहूर हस्तियों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच, चीन ने इन आरोपों से इनकार किया है कि वह कोविड संक्रमण या मौत के आंकड़ों को छिपा रहा है.
China Corona Death: चीन में कोरोना वायरस से हालत बहुत खराब होते जा रहे हैं. प्रतिदिन कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही कोरोना संक्रमितों के मौत के आंकड़ों में भी इजाफा दर्ज हो रहा है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस की ताजा लहर से कई मशहूर हस्तियों की मौत हो चुकी है. दरअसल, चीनी शख्सियतों की मौत की बढ़ती संख्या सार्वजनिक की जा रहा है, जोकि लोगों को आधिकारिक तौर पर कोविड से मरने वालों की संख्या पर सवाल उठाने के लिए प्रेरित कर रही है.
40 वर्षीय ओपेरा सिंगर की मौत
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय ओपेरा सिंगर चू लानलान की पिछले महीने मौत हो गई थी. लानलान की उम्र ज्यादा नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे उसके अचानक चले जाने से दुखी हैं. लेकिन, उसकी मौत किस वजह से हुई उसकी जानकारी नहीं दी गई.
चीन पर लगाए जा रहे ये आरोप
वहीं, चीन ने इन आरोपों से इनकार किया है कि वह कोविड संक्रमण या मौत के आंकड़ों को छिपा रहा है. बीजिंग के वाशिंगटन दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने एक समाचार ब्रीफिंग में कहा, चीन ने हमेशा अपनी जानकारी और डेटा को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जिम्मेदारी से साझा किया है. चीनी वैज्ञानिक अब कोरोना मरीजों से जुड़े डेटा के बारे में और चर्चा करने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले महीने डब्ल्यूएचओ के साथ डेटा का आदान-प्रदान किया गया था. डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि जमीनी स्तर पर व्यापक जानकारी के अभाव में विभिन्न देशों द्वारा चीन से यात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंधों को समझा जा सकता है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने दैनिक कोविड -19 केस डेटा प्रकाशित करना बंद कर दिया है.
इस वजह से चीन में बढ़ा कोरोना का संक्रमण
उल्लेखनीय है कि चीन ने दिसंबर, 2022 में अपनी सख्त शून्य-कोविड नीति को खत्म कर दिया था. जिसके बाद चीन में कोविड संक्रमण के मामलों और मौतों में तेजी से वृद्धि देखी है. अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं. साथ ही श्मशान घाटों में भारी संख्या में शव के पहुंचे की खबरें सामने आ रही हैं.