Chinese Balloon: अमेरिका के ऊपर लगातार दिख रहे चीनी गुब्बारे से मामला गरमाया हुआ है. ऐसे में बाइडन प्रशासन अमेरिकी सेना पर निगरानी रखने के संदेह वाले एक बड़े चीनी गुब्बारे को मार गिराने की योजना पर विचार करते हुए उसे गिरा दिया है. इसके बाद मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका द्वारा गुब्बारे को मार गिराए जाने पर चीन ने ‘तीव्र असंतोष’ व्यक्त किया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश के बाद इस एक्शन को अंजाम दिया गया. समुद्र के ऊपर इस गुब्बारे को गिराया गया है और अब मलबा इकट्ठा करने के लिए टीमें मौके पर जा रही हैं. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक इस गुब्बारे को गिराने से पहले तीन एयरपोर्ट को बंद करवा दिया गया था
बता दें कि ऐसी जानकारी थी बाइडेन प्रशासन की ओर से गुब्बारे को अटलांटिक सागर के ऊपर से एक ऐसे स्थान पर मार गिराए जाने की योजना बनी हुई थी जहां इसके बचे हुए हिस्सों को वह बरामद कर सके. यह तमाम जानकारी अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, उस वक्त अधिकारियों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया था कि यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अभी तक कोई अंतिम निर्णय लिया गया है या नहीं. लेकिन रविवार तड़के गुब्बारे को मार गिराया गया.
Also Read: China Balloon: चीनी गुब्बारा देख अमेरिका में मचा हडकंप, जासूसी का शक, ड्रैगन ने दी यह सफाई
शनिवार को इस मामले पर संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक संक्षिप्त टिप्पणी में कहा था कि हम इस पर निगरानी रखे हुए हैं. जानकारी हो कि गुब्बारे को शनिवार सुबह उत्तरी कैरोलिना के ऊपर देखा गया था क्योंकि यह अटलांटिक तट के पास था. अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार इस चीनी गुब्बारे को अमेरिका द्वारा इस संदेहास्पद गुब्बारे को मार गिराया गया है.