18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CPEC प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा को लेकर चीन ने की पाकिस्तान से बात, कहा- आतंकी हमले हुए तो दोस्ती पर पड़ेगा असर

China-Pakistan Relations: बीजिंग ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि CPEC परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों पर भविष्य में होने वाले आतंकी हमलों का दोस्ती पर विपरीत असर पड़ेगा.

China-Pakistan Relations: पाकिस्तान के नये सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर इस समय अपने चार दिवसीय चीन दौरे पर हैं. रिपोर्ट्स की माने तो उनका यह दौरा पाकिस्तान और चीन के बीच रिश्तों में गर्माहट लाने की तरफ एक बड़ा और अहम कदम है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो अब यह मामला दोस्ती का नहीं रहा है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक चीन पहले ही पाकिस्तान के 52 परियोजनाओं पर चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के तहत 48 बिलियन अमेरीकी डॉलर्स निवेश कर चुका है. लेकिन, अब एक बार फिर से पाकिस्तान चीन से आर्थिक मदद चाहती है.

चीन ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि चीन ने पाकिस्तान के 52 परियोजनाओं पर सीपीईसी के तहत 42 बिलियन यूएस डॉलर्स निवेश किये हैं. बता दें इसके बावजूद पाकिस्तान एक बार फिर से चीन से आर्थिक मदद चाहती है. हालांकि, इस बार चीन ने पाकिस्तान के मिलिट्री लीडरशिप के साथ बात की है और चेतावनी दी है कि अगर वे इस्लामी मुल्‍क में चीनी नागरिकों और हितों पर हमलों को रोकने में विफल रहे तो उनकी दोस्ती पर इसका विपरीत असर पड़ेगा.

Also Read: पाकिस्तान ने UN में फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने लगायी लताड़, कहा- J&K और लद्दाख देश का अभिन्न हिस्सा
खतरे में चीनी प्रोजेक्ट्स

पाकिस्तान में अक्सर आतंकी हमले होते रहते हैं जिसकी वजह से चीन के पाकिस्‍तान में चल रहे अरबों डॉलर के प्रोजेक्‍ट्स खतरे में आ गए हैं. इन आतंकी हमलों में कई चीनी नागरिकों की भी जान जा चुकी है और इसी को लेकर चीनी गवर्नमेंट काफी चिंतित है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो इसी महीने की शुरुआत में बीजिंग में पाकिस्तान की ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने यह मैसेज क्लियर कर दिया था कि आने वाले समय में अब पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले नहीं होने चाहिए. इसी मुद्दे को अब पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भी अपने चीन दौरे के दौरान उठायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें