China’s Ultimatum: फिलीपींस में अमेरिकी मिसाइलें? परिणाम भुगतने के लिए रहें तैयार

China Ultimatum: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने फिलीपींस को चेताते हुए कहा कि अगर उन्होंने अमेरिका की मिसाइलों को जल्द नहीं हटाया तो अंज़ाम भुगतने के लिए रहे तैयार.

By Suhani Gahtori | July 27, 2024 5:01 PM

China Ultimatum: 2013 से चीन और फिलीपींस के बीच संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. फिलीपींस की वर्तमान नीतियों का मुख्य उद्देश्य चीन से दूरी बनाकर अमेरिका के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना है. दूसरी ओर, चीन हर संभव प्रयास कर रहा है कि फिलीपींस को अपने प्रभाव में रख सके.

चीन को फिलीपींस और अमेरिका की दोस्ती नागवार

चीन के विदेश मंत्री का फिलीपींस और अमेरिका के बीच बढ़ती नज़दीकियों को लेकर बयान आया है, वांग यी ने अमेरिका द्वारा मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती को लेकर फिलीपींस को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह के कदम से क्षेत्रीय तनाव बढ़ सकता है और दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. चीन और फिलीपींस के रिश्तों में पहले से ही खट्टास थी और अब मिसाइलों की तैनाती आग में घी डालने का काम कर रही हैं.

Also read: Sinaloa drug cartel: आखिर कौन है सिनालोआ कार्टेल का ड्रग माफिया जिसे अमेरिकी FBI ने धर दबोचा

इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने संयुक्त सैन्य अभ्यास के तहत फिलीपींस में टाइफून मिसाइल प्रणाली (टाइफून मिसाइल सिस्टम) की तैनाती की थी. हालांकि अभ्यास में उसका प्रयोग नहीं किया गया. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि मिसाइल कब तक फिलीपींस में रहेंगी.

Typhoon missile system deployed by usa in philippines.

China’s Ultimatum: चीन और फिलीपींस के बीच बड़ता तनाव

शुक्रवार को लाओस की राजधानी विएंतियाने के शिखर सम्मेलन के दौरान हुई एक बैठक में वांग ने फिलीपींस के विदेश सचिव एनरिक मनालो से इस विषय में स्पष्ट वार्ता की. वांग ने बताया कि चीन ने हाल ही में फिलीपींस के साथ रेनाई जियाओ में मानवीय आपूर्ति के परिवहन और पुनःपूर्ति के लिए एक अस्थायी व्यवस्था की है. जिसका उद्देश्य क्षेत्र की स्थिरता बनाए रखना है. जबसे बीजिंग ने मनीला के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र पर अपना दावा किया है तब से चीन और फिलीपींस के बीच तनाव की स्थिति भयावय होती जा रही है.

हालांकि अभी तक फिलीपींस के विदेश मंत्रालय या सैन्य अधिकारियों की ओर से वांग के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

आखिर क्यों नीति आयोग की बैठक अचानक छोड़ निकली ममता बनर्जी? देखिए

Next Article

Exit mobile version