चीन में अब भी कोरोना की दहशत है. देश में कोविड-19 के रोजाना मामले रिकार्ड छू रहे हैं. शुक्रवार को 32695 नये मामले सामने आये. जिसमें 1860 बीजिंग के हैं तथा ज्यादातर में इस महामारी के लक्षण नहीं हैं. इधर शी जिनपिंग की शून्य कोविड नीति का देश में विरोध भी होने लगा है. लोग सड़क पर उतर गये हैं और लॉकडाउन वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
शून्य कोविड नीति के विरोध प्रदर्शन में 10 लोगों की मौत
चीन में शी जिनपिंग की शून्य कोविड नीति के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल रखा है. लोग सड़क पर उतरकर नीति का विरोध कर रहे हैं. लोगों का एक ही नारा है, लॉकडाउन हटाओ. इस बीच खबर है कि विरोध प्रदर्शन में अबतक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
Also Read: G-20 Summit: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शी जिनपिंग से की मुलाकात, क्या पटरी पर आ रहे हैं बिगड़े रिश्ते
बीजिंग में बने नये कोरेंटिन सेंटर से लोगों में भय, हड़बड़ी में कर रहे जरूरी सामानों की खरीददारी
चीन की राजधानी बीजिंग में कोविड-19 पृथकवास केंद्रों एवं क्षेत्रीय अस्पतालों के निर्माण में तेजी आने से लोगों में भय का माहौल है. लोग हड़बड़ी में सुपरमार्केट से तथा ऑनलाइन मंचों पर जरूरी वस्तुओं की भारी खरीददारी करने लगे हैं. बीजिंग के कुछ जिलों में लॉकडाउन को लेकर अनिश्चितता तथा छिटपुट अपुष्ट खबरों से खाद्य पदार्थों एवं अन्य जरूरी चीजों की मांग बढ़ गयी है. पिछले कई महीनों से शहर में ऐसी स्थिति नहीं नजर आयी थी.
चीन में कोरोना को लेकर सख्ती, कई शहरों में लगाया गया लॉकडाउन
चीन में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. शहर के ज्यादातर निवासियों को उनके परिसरों से बाहर नहीं जाने की सलाह दी गयी है. उनके परिसरों को घेरा जा रहा है. प्रवेश द्वार पर सर से पैर तक सफेद कपड़े में ढके कर्मी अनधिकृत लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं तथा यह सुनिश्चित करते हैं कि निवासी प्रवेश पाने के लिए अपने सेलफोन हेल्थ एप से स्कैन करें.