Loading election data...

चीनी सरकार ला रही है तालिबानी कानून! बच्चों की गलतियों की सजा भुगतेंगे माता-पिता

इस कानून के तहत बच्चों की गलतियों के लिए उनके माता पिता को कसूरवार ठहराया जाएगा. बता दें, चीनी संसद शिक्षा संवर्धन कानून के एक मसौदे पर विचार कर रही है. जिसके तहत बच्चों के गलत व्यवहार और गलत शिक्षा के लिए उसके माता पिता को कसूरवार ठहराया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2021 2:07 PM

अपने कड़े कानून और तुगलकी फरमान के चलते पूरी दुनिया में कुख्यात चीन अब एक नये कानून बनाने की तैयारी कर रहा है. नये कानून के तहत चीन में अगर कोई बच्चा अपराध करता है तो उसकी सजा उसके माता पिता को भी दी जाएगी. सुनने में भले ही ये अटपटा लगेगा, लेकिन चीन ऐसे कानून लाने पर विचार कर रहा है.

इस कानून के तहत बच्चों की गलतियों के लिए उनके माता पिता को कसूरवार ठहराया जाएगा. बता दें, चीनी संसद शिक्षा संवर्धन कानून के एक मसौदे पर विचार कर रही है. जिसके तहत बच्चों के गलत व्यवहार और गलत शिक्षा के लिए उसके माता पिता को कसूरवार ठहराया जाएगा. गौरतलब है कि यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है. प्रस्तावित कानून के मसौदे पर अभी बहस नहीं हुई है. बहस होनी बाकी है.

फिलहाल तो इस मसौदे पर विचार किया जा रहा है लेकिन अगर ये कानून बन जाता है तो नये कानून के तहत बच्चों के अपराध के लिए उनके माता पिता को सजा काी प्रावधान होगा. वहीं, चीन में विधायी मामलों के प्रवक्ता का इस बारे में कहना है कि, चीन में इस कानून के तहत बच्चों को शिक्षित करने उन्हे व्यायाम करने और बड़े बुजुर्गों का आदर करों, इसकी शिक्षा देने की बात कही जा रही है.

Also Read: चीनी घुसपैठ को सेना देगी करारा जवाब, सैपर पंच के साथ ड्रैगन को मिलेगा बिजली का झटका, जानिए क्या है खास तैयारी

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version