इजराइल में चीनी राजदूत की संदिग्ध स्थिति में मौत, पुलिस कर रही है छानबीन
इजराइल में चीन के राजदूत रविवार को तेल अवीव में अपने घर में मृत पाए गए. इजराइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
इजराइल में चीन के राजदूत रविवार को तेल अवीव में अपने घर में मृत पाए गए. इजराइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मौत की कोई वजह नहीं बताई गई है और इजराइली पुलिस ने कहा है कि वह मामले की छानबीन कर रही है. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संकट के बीच डू वेई को फरवरी में राजदूत नियुक्त किया गया था. वह पहले यूक्रेन में चीन के राजदूत थे. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है तथा दोनों इजराइल में नहीं थे. मौत से दो दिन पहले उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पोयो की उन टिप्पणियों की आलोचना की थी जिसमें इजराइल में चीन के निवेश की निंदा की गई थी और चीन पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था.
इजरायली विदेश मंत्रालय ने जताया शोक
इजरायली विदेश मंत्रालय के डॉयरेक्टर जनरल युवाल रुस्तम ने चीन के डिप्टी एम्बेसडर डॉय यूमिंग से बात करके शोक प्रकट किया है. वहीं इजरायल के रेडियो आर्मी का दावा है कि उनके शरीर पर किसा तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि वेई की मौत हॉर्ट अटैक की वजह से हुई है. वो 58 साल के थे. बता दें कि लंबे समय से जारी राजनीतिक गतिरोध के बाद रविवार को ही पांचवी बार बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं.