Chinese APP Ban : टिकटॉक पर अमेरिका और भारत में लगे प्रतिबंध के बाद चीनी कंपनियों को बैन का डर सताने लगा है. बताया जा रहा है कि इसी बैन के डर से चीनी कंपनी विगो ने अपना ऑफिस सिंगापुर शिफ्ट कर लिया है. अब विगो का सारा कामकज सिंगापुर से मॉनिटर होगा.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार विगो ने अपना सर्वर हांगकांग से सिंगापुर शिफ्ट कर लिया. विगो बाइट डांस कंपनी का ही एक प्रोडक्ट है, जिसकी काम-काज स्वायत तरीके से चलती है. विगो के सिंगापुर शिफ्ट करने की पीछे का सबसे अहम कारण अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंध को माना जा रहा है.
टिकटॉक पर लग चुका है बैन- भारत के बाद अब अमेरिका भी चीनी ऐप टिकटॉक पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को अमेरिका से बाहर जाने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है. ट्रंप ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. माना जा रहा है कि 15 सितंबर के बाद टिकटॉक अमेरिका से भी बाहर हो जाएगा.
ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट की निगाहें टिकटॉक पर– वहीं टिकटॉक की पैरेंट्स कंपनी के बिक्री को देखते हुए टि्वटर और माइक्रोसॉफ्ट मैदान में कूद पड़ा है. बताया जा रहा है कि दोनों कंपनी अपने-अपने स्तर से डील कर रही है. वहीं भारत में रिलायंस टिकटॉक को खरीद सकती है.
Also Read: TikTok के शौकीनों पर Facebook की नजर, भारत में शॉर्ट वीडियो फीचर लाने की तैयारी
गौरतलब है कि भारत ने सबसे पहले में 59 चीनी ऐप पर भी प्रतिबंध लगा दिया. भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े डेटा लीक मसले पर टिकटॉक सहित 59 चाइनिज ऐप पर बैन लगा दिया है. इन कंपनियों पर बैन लगाने के बाद भारत में इनका कारोबार लगभग समाप्त हो चुका है. वहीं माना जा रहा है कि जल्द ही भारत में भी टिकटॉक अपना बाजार बेंच सकती है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra