Loading election data...

China: हिंद महासागर में मछली पकड़ने गयी नौका डूबी, 39 लोग लापता, बचाव अभियान जारी

China: सामने आयी जानकारी के अनुसार, लापता लोगों में से अभी तक किसी का पता नहीं चला है और तलाश जारी है. इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने लापता लोगों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 11:19 AM
an image

Chinese Fishing Boat Sinks: हिंद महासागर के मध्य भाग में चीन की मछली पकड़ने वाली एक नौका के डूबने से उसमें सवार चालक दल के 39 मेंबर्स लापता हो गए हैं. चीन के ऑफिशियल मीडिया ने आज इस घटना की जानकारी दी. सरकार संचालित CGTN की खबर के अनुसार, चालक दल के मेंबर्स में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपीन के 5 लोग शामिल हैं. नौका डूबने की घटना कल सुबह करीब 3 बजे हुई.

लापता लोगों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास का आदेश

सामने आयी जानकारी के अनुसार, लापता लोगों में से अभी तक किसी का पता नहीं चला है और तलाश जारी है. इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने लापता लोगों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास का आदेश दिया है. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, शी ने घटना के बाद संबंधित विभागों को तत्काल आपात प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय करने का निर्देश दिया. लुपेंगलाइयुआनयू नंबर 8 नामक नौका का संचालन पेंगलाईयिंग्यु कंपनी लिमिटेड करती थी और इसका परिचालन पूर्वी प्रांत शैनडोंग के समुद्री क्षेत्र में होता था.

कारणों का नहीं चल सका है पता 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लापता हुए किसी भी सदस्य को अभी तक नहीं खोजा जा सका है. केवल यहीं नहीं, नौका के डूबने का कारणों का भी पता फिलहाल नहीं लगाया जा सका है. CCTV की माने तो ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देशों से सर्च और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचे हैं और चीन ने भी ऑपरेशन में मदद के लिए दो जहाजों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version