Chinese New Year 2023: चीन में धूमधाम से मनाया जाता है नये साल का जश्न, अनोखी है यहां की परंपरा
चीन में नये साल का जश्न एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे दो हफ्ते तक मनाया जाता है. इस दौरान यहां के कर्मचारियों को एक सप्ताह की छुट्टी भी दी जाती है. नये साल का जश्न चीनी समुदाय के लोग बेहद खास अंदाज में मनाते हैं.
चीन इस समय कोरोना की चपेट में है. हजारों की संख्या में लोग रोजाना कोरोना से मर रहे हैं, तो लाखों की संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना खतरे के बीच आज चीन में नये साल का जश्न मनाया जा रहा है.
22 जनवरी को धूमधाम से चीन में मनाया जाता है नये साल का जश्न
मालूम हो 22 जनवरी को हर साल चीन में नये साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन को दुनियाभर में मौजूद चीन के लोग खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं.
दो हफ्तों तक मनाया जाता है चीन में नये साल का जश्न
चीन में नये साल का जश्न एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे दो हफ्ते तक मनाया जाता है. इस दौरान यहां के कर्मचारियों को एक सप्ताह की छुट्टी भी दी जाती है. नये साल का जश्न चीनी समुदाय के लोग बेहद खास अंदाज में मनाते हैं.
The #ChineseNewYear is celebrated throughout China. https://t.co/jr3ZXiE8rX
— Zhang Meifang (@CGMeifangZhang) January 21, 2023
नये साल के जश्न में शामिल है घरों की साफ-सफाई
चीन के लोग नये साल के जश्न के मौके पर अपने घरों को अच्छी तरह से साफ-सफाई करते हैं. इस दौरान वे अपने पुराने सामान को फेंक देते हैं, इसके पीछे उनका मानना है कि इससे पुराने सामान के साथ बुरी किस्मत भी चली जाती है.
घरों के बाहर लालटेन और फू लटकाने की है परंपरा
नये साल के जश्न में चीन के लिए अपने घरों के बाहर लालटेन और फू जरूर लटकाते हैं. इसके पीछे भी उनके कई तर्क शामिल हैं. उनका ऐसा मानना है कि फू लटकाने से उनके घर में सुख-समृद्धि आती है. फू का अर्थ सौभाग्य बताया जाता है.
नये साल में चीनी लोग बताते हैं खास भोजन
चीनी लोग खाने के शौकीन माने जाते हैं. वहां के लोग फास्ट फूड अधिक खाना पसंद करते हैं. लेकिन नये साल के जश्न के मौके पर उनके खाने में और भी कई डिश शामिल हो जाते हैं. नये साल के मौके पर चीन के लोग अपने खाने में मछली, नूडल्स, सब्जियां, चावल और अलग-अलग तरीके के मीट भी शामिल होते हैं.
बच्चों को लिफाफे बांटने की है परंपरा
चीन में नये साल में बच्चों को लिफाफे बांटने की परंपरा होती है. चीनी लोग बच्चों को लाल और गोल्डन रंग के लिफाफे बांटते हैं. लिफाफे में बच्चों को पैसे दिये जाते हैं. पुरानी मान्यता के अनुसार लिफाफे में 8 सिक्के डाले जाते हैं, जिससे सुई नाम के दानव से उनकी रक्षा होती है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा Chinese New Year
सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से Chinese New Year ट्रेंड कर रहा है. इस हैस टैग के साथ लोग ट्विटर पर एक-दूसरे को बधाई संदेश भेज रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई तरह के डिश भी शेयर किये जा रहे हैं.