लाइव अपडेट
मॉस्को में 1 जुलाई तक सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक
वैगनर ग्रुप के साथ बनी सहमती के बाद भी रूस में 1 जुलाई तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दिया गया है. फिलहाल रूस में लॉकडाउन है.
रूस में विद्रोह खत्म, कैंप की ओर लौट रहे वैगनर आर्मी
रूस में गृह युद्ध का मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल चुका है. वैगनर ग्रुप के आर्मी कैंप की ओर वापस लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि बेलारुस के दखल के बाद वैगनर ने मॉस्को कूच को रोका.
वैगनर सैनिक तेजी से मॉस्को की ओर बढ़े, मेयर ने लोगों से घर पर रहने का आग्रह किया
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने एक बयान में कहा है कि मॉस्को के निवासियों को जहां तक संभव हो सके शहर के चारों ओर यात्रा करने से बचना चाहिए, क्योंकि आतंकवाद विरोधी अभियान घोषित कर दिया गया है और स्थिति "कठिन" है. सोबयानिन ने टेलीग्राम पर जारी बयान में यह भी कहा कि "जोखिम को कम करने के लिए" सोमवार को "गैर-कार्य दिवस" होगा.
व्लादिमीर पुतिन के देश छोड़ने की अटकलें हुई तेज!
यूक्रेन के एक अंग्रेजी के ऑनलाइन अखबार ने 'द कीव इंडिपेंडेंट' ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लापता होने संबंधी अटकलों के बारे में ट्वीट किया है. वैगनर समूह के विद्रोह के बाद पुतिन के देश छोड़कर जाने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं. 'द कीव इंडिपेंडेंट' ने ट्वीट किया, ''रूस में वैगनर ग्रुप के सशस्त्र विद्रोह के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ठिकाने को लेकर अटकलें चल रही हैं.
अगले 48 घंटे तय करेंगे रूस का भविष्य- यूक्रेन का दावा
अगले 48 घंटे तय करेंगे रूस का भविष्य', वैगनर विद्रोह के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ने किया बड़ा दावा.
रूस में गृह युद्ध जैसे हालात? प्राइवेट आर्मी वैगनर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
रूस में अब गृह युद्ध जैसे हालात हो गए हैं. वहां की प्राइवेट आर्मी वैगनर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके बाद बैगनर ने अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए व्लादिमीर पुतिन के भाषण के बाद एक बयान जारी किया. इस बयान में वैगनर का कहना है कि पुतिन ने गलत विकल्प चुना है और रूस को जल्द ही एक नया राष्ट्रपति मिलेगा.