महात्मा गांधी को अमेरिका का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान? कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से नवाजे जा सकते हैं बापू
महात्मा गांधी को मिल सकता है अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान. अमेरिकी सांसद कैरोलिन बी मेलोनी ने महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने की दिशा में एक प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पेश किया है.
दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का सबसे बड़ा सम्मान
महात्मा गांधी को मिल सकता है अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से नवाजे जा सकते हैं बापू
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को अमेरिका (America) में मिल सकता है सर्वोच्च नागरिक सम्मान (highest civilian honor). बापू को दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का सबसे बड़ा सम्मान दिलाने की कवायद तेज हो गयी है. अमेरिकी सांसद कैरोलिन बी मेलोनी ने महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित कांग्रेशनल गोल्ड मेडल (Congressional Gold Medal) से सम्मानित करने की दिशा में एक प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पेश किया है.
कांग्रेशनल गोल्ड मेडल अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान: गौरतलब है कि, कांग्रेशनल गोल्ड मेडल अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. किसी को भी यह सम्मान मिलना गर्व की बात है. वहीं इस सम्मान को लेकर कैरोलिन बी मेलोनी का कहना है कि, ‘विरोध प्रदर्शित करने के महात्मा गांधी के अहिंसक एवं ऐतिहासिक सत्याग्रह अभियान ने राष्ट्र और विश्व को प्रेरित किया. उनका उदाहरण हमें प्रोत्साहित करता है कि हम स्वयं को दूसरों की सेवा में समर्पित करें.’
कई लोगों ने ली है गांधी से प्रेरणा: कैरोलिन बी मेलोनी ने कहा है कि, मार्टिन लूथर किंग जूनियर का नस्ली समानता के लिए अभियान, या नेल्सन मंडेला की रंगभेद के खिलाफ लड़ाई हो इन सबने महात्मा गांधी की नीति का ही अनुसरण किया है. वे गांधी से ही प्रेरणा लिए है.
Also Read: फिर टेढ़ी हुई ड्रैगन की चाल, भारतीय युवकों को अपनी सेना में शामिल करने की कोशिश कर रहा चीन
कैरोलिन बी मेलोनी ने इस बारे में कहा है कि वो एक लोकसेवक है और बतौर एक लोक सेवक वो महात्मा गांधी के साहस और उनके आदर्श से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि जो बदलाव लोग दुनिया में लाना चाहते हैं उस बदलाव को पहले वो अपने अंदर लेकर आएं. गौरतलब है कि अमेरिका का यह सर्वोच्च सम्मान अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन, नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, मदर टेरेसा समेत कई और लोगों को मिला है.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: देश के ‘गुमनाम’ नायकों को सम्मानित करेगी मोदी सरकार,15 August के लिए 146 नामों की सूची तैयार
Posted by: Pritish Sahay