अमेरिका में नहीं थम रहा गोलाबारी का सिलसिला, वाशिंगटन के स्टोर में फिर अंधाधूध फायरिंग, 3 की मौत
Washington Shootout: गौरतलब है कि अमेरिका में आये दिन गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में वाशिंगटन के एक स्टोर में भी बेधड़क फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी है.
Washington Shootout: अमेरिका में आये दिन गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. यहां घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही. बीते दिनों हुए इन गोलीबारी मामलों में कई लोगों ने जान गंवा दी है. बता दें हाल ही में एक ऐसी और घटना वाशिंगटन से आयी है. यहां के एक स्टोर में उस समय अंधाधूध फायरिंग की गयी जब स्टोर में काफी सारे व्यक्ति मौजूद थे. इस गोलीबारी की घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी है. गोली चलाने के बाद आरोपी फरार हो गया.
रैंडम शूटआउट का है मामला
मामले की जांच किये जाने के बाद चीफ मैट मुरे ने बताया कि- आरोपी और मारे जाने वालों के बीच किसी भी तरह का कोई कनेक्शन नहीं था और यह एक रैंडम शूटिंग की घटना लगती है. बता दें गोली चलाने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला. पुलिस ने आरोपी की पहचान जरीद हैडॉक के रूप में की है और इसकी उम्र 21 साल है. जरीद ने स्टोर के अंदर 2 लोगों को और स्टोर के बाहर एक को गोली मारी. जरीद ने उसके बाद मौके से फरार होने के लिए एक कार को भी लूटा.
आरोपी की भी मौत
न्यूज एजेंसी रायटर्स की माने तो इस घटना का मुख्य आरोपी जरीद हैडॉक भी मारा जा चुका है. स्टोर से निकल कर भागते समय उसने एक कार पर गोली चला दी, गोली चलने की वजह से ड्राइवर पैसेंजर सीट पर जाने के लिए मजबूर हो गया और मौके का फायदा उठाकर जरीद ने कार लूट ली और वहां से फरार हो गया. घंटे भर चली खोजबीन के बाद जरीद के एक रिश्तेदार ने पुलिस को गोदामों के पीछे की एक जगह के बारे में बताया जहां वह छुपा हुआ था.
जरीद की मौके पर ही मौत
चीफ मैट मुरे ने आगे बताया कि पुलिस के पहुंचने पर गोलियों की आवाज सुनी गई और जरीद के रूप में अपनी पहचान रखने वाला एक व्यक्ति घायल पाया गया. जरीद और पुलिसकर्मियों के बीच हुए इस गोलीबारी में किसी भी पुलिसवाले को चोट नहीं लगी है और न ही किसी अतिरिक्त बल का इस्तेमाल किया गया है. इस घटना में जरीद की मौके पर ही मौत हो गयी है.