Controversy On Bihari In Pakistan: बिहारी शब्द पर क्यों मचा पाकिस्तान में बवाल? क्या है पूरा मामला

Controversy On Bihari In Pakistan: बिहारी शब्द इन दिनों सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब चर्चा में है. बिहारी को नकारात्मक क प्रतीक मानने वालों को सिंध प्रांत के विधायक ने जहउब सुनाया है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 19, 2024 7:42 PM
an image

Controversy On Bihari In Pakistan: बिहारी शब्द को लेकर इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्टार खूब चर्चाएं हो रही हैं. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की विधानसभा में बिहारी शब्द को लेकर खूब हंगामा हुआ. सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक ने ‘बिहारी’ शब्द का मजाक बनाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह पूरे समुदाय का अपमान है और ऐसा नहीं होना चाहिए.

पाकिस्तान में क्यों हुआ ‘बिहारी’ शब्द का इस्तेमाल

पाकिस्तान में इस शब्द का इस्तेमाल भारत के विभाजन और उस दौरान मुसलमानों के पलायन के विषय पर किया गया. बात दें कि आजादी के समय जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो बिहार के कई मुसलमानों ने पाकिस्तान का रुख किया था. जिसके बाद उन सभी को प्रवासी कहा जाने लगा. इसके अलावा बांग्लादेश के बनने के बाद बहुत से मुसलमान पाकिस्तान का रूख किए उनको भी ‘बिहारी’ कहा जाता है. जब से इस शब्द का इस्तेमाल हुआ है यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

Also Read.. Defense: युद्ध के बदलते तरीके से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक का विकास जरूरी

कई तरह के भेदभाव का करना पड़ा सामना

पाकिस्तान में अब भी कई जगहों पर ये लोग अपनी मूल पहचान और सही सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रहें हैं. बात दें कि पाकिस्तान में बिहारी शब्द को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाने लगा. इन्ही विषयों पर सिंध प्रांत के विधायक ने बिहारी शब्द का गलत इस्तेमाल होने पर आपत्ति जताई है. सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक ने साफ शब्दों में कहा कि, ‘बिहारियों ने पाकिस्तान बनाने में योगदान दिया है आप कैसे इसे भला भूरा कह सकते हैं”

Also Read.. Donald Trump New Hairstyle: डोनाल्ड ट्रंप ने बदला हेयर स्टाइल, नया लुक आया सामने

Exit mobile version