22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोनावायरसः 15,000 से अधिक मौतों के बाद इटली को थोड़ी राहत, ये उपाय कर गया काम

इटली में लॉकडाउन शुक्रवार 3 अप्रैल को खत्म होना था, लेकिन इसे 12 अप्रैल के बाद तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि उत्तर से लेकर दक्षिण इलाके तक में लोग लॉकडाउन के जल्द खत्म होने को लेकर प्रति काफी उत्साहित हैं. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान उठाए गए सख्त कदमों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है

चीन से शुरू हुआ कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ रहा है. इस महामारी से सबसे ज्यादा मौतें दुनिया की सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं वाले देश इटली में हुई हैं. यहां कुल मौतों का आंकड़ा 15,362 तक पहुंच गया है. तीन अप्रैल को खत्म हो रहा लॉकडाउन अब 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इटली के लिए अब थोड़ी राहत की खबर है. यहां कोरोना वायरस का प्रभाव कम होता नजर आ रहा है. शनिवार को यहां कोरोना से 681 लोगों की मौत हुई है, लेकिन ये दुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए थोड़ा सुकूनदेह है. इटली में लॉकडाउन शुक्रवार 3 अप्रैल को खत्म होना था, लेकिन इसे 12 अप्रैल के बाद तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि उत्तर से लेकर दक्षिण इलाके तक में लोग लॉकडाउन के जल्द खत्म होने को लेकर प्रति काफी उत्साहित हैं. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान उठाए गए सख्त कदमों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

Also Read: Coronavirus Outbreak live update: दिल्ली में कोरोना का संदिग्ध छत से कूदा, देश में अब तक 77 की मौत

इटली में आम लोगों की सुरक्षा करने वाले सिविल प्रोटेक्शन डिविजन के मुताबिक देश में ऐसे मरीजों की संख्या में पहली बार कमी देखने को मिली है, जिनका इलाज इंटेंसिव केयर यूनिट में चल रहा है. इटली के सिविल प्रोटेक्शन डिविजन के प्रमुख एंजेलो बोर्रेली ने मीडिया को बताया है कि शुक्रवार को इटली के अस्पतालों में क्रिटिकल मरीजों की संख्या 4,068 थी जो शनिवार को कम होकर 3,994 हो गई है. उन्होंने कहा- यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण डेटा है क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है जब क्रिटिकल मरीजों की संख्या कम हुई है. यह इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे हमारे अस्पतालों को थोड़ी राहत मिलेगी. उन्हें सांस लेने का मौका मिलेगा. जब से हम लोगों ने आपातकालीन स्थितियों को देखा है तब से पहली बार क्रिटिकल मरीजों की संख्या में कमी आयी है .

काम आए उपाय

इटली में नए संक्रमण के मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है. शनिवार को इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,886 नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में इटली में कोरोना वायरस की चपेट में 88,274 एक्टिव मरीज हैं.इसके अलावा 20,996 मरीज़ इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. लोम्बार्डी का उत्तरी क्षेत्र इस वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित है. पूरे देश के संक्रमित लोगों में से 85 फ़ीसदी इस क्षेत्र से हैं और जितनी मौतें इटली में हुई हैं उनमें से ज़्यादातर इसी इलाके में हुई हैं. इस क्षेत्र के लोगों को घर से बाहर निकलने पर सुरक्षा के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. यह नया प्रावधान 5 अप्रैल यानी रविवार से लागू होगा और 13 अप्रैल तक जारी रहेगा.

इतना ही नहीं इटली के उत्तरी हिस्से के दूसरे शहरों यानी वेनेतो और आल्टो एडिगे में भी लोगों के लिए बाजार या शॉपिंग स्टोर में खरीदारी करने के लिए निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पहले भी इन इलाकों में एहतियातन कड़े कदम उठाए गए थे. मसलन 15 अप्रैल तक इलाकों में सड़कों पर चलना या दौड़ना मना था. बाइक से भी बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई थी. सभी पर्यटक स्थलों और होटलों को बंद कर दिया गया था. इसके अलावा किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर पाबंदी लगाई गई . इटली यूरोपीय यूनियन का पहला ऐसा देश था जिसने अपने यहां विमान सेवाओं को प्रतिबंधित किया. अभी पूरे इटले में लॉकडाउन की स्थिति है, लेकिन लोम्बार्डी में कुछ ज़्यादा ही कड़ाई से प्रावधान लागू कराए जा रहे हैं, जिसके उल्लंघन करने पर लोगों पर ढाई लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें