Coroana Vaccine : रूस में आम आदमी को लगने लगी कोरोना वैक्सीन, भारत में कब लेगेगी?

Coroana Vaccine News Updates : कोरोना काल के दौरान फिलहाल अभी जहां देश-दुनियां में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है, इसी बीच एक सकारात्मक खबर यह है कि रूस में आम आदमी को कोरोना वायरस का टीका लगना शुरू हो गया है. खबर यह है कि रूस की राजधानी मॉस्को में शनिवार को कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 8:40 AM
an image

Coroana Vaccine News Updates : कोरोना काल के दौरान फिलहाल अभी जहां देश-दुनियां में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है, इसी बीच एक सकारात्मक खबर यह है कि रूस में आम आदमी को कोरोना वायरस का टीका लगना शुरू हो गया है. खबर यह है कि रूस की राजधानी मॉस्को में शनिवार को कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है.

यह टीका उन लोगों को सबसे पहले दिया जा रहा है, जिनको संक्रमित होने का खतरा सबसे अधिक है. रूस अपने ‘स्पूतनिक वी’ नामक टीके का उपयोग कर रहा है. ‘स्पूतनिक वी’ विकसित करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि यह 95 फीसदी प्रभावी है और इसका कोई बड़ा दुष्प्रभाव नहीं है. हालांकि, सकारात्मक परिणाम के बावजूद टीके का सामूहिक परीक्षण अभी भी जारी है. हजारों लोगों ने टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

दिसंबर में बनेगी 20 लाख खुराक

मीडिया की खबरों के अनुसार, रूस में दिसंबर महीने के अंत तक टीके की केवल 20 लाख खुराक बनने की संभावना है. मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि यह सबसे पहले स्कूलों के कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी और सामाजिक कार्यकतार्ओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी मरीजों का 21 दिनों के गैप में वैक्सीन के दो डोज दिए जाएंगे.

खोले गए दर्जनों वैक्सीनेशन सेंटर

रूस की राजधानी मॉस्को में टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही 70 वैक्सीनेशन सेंटर खोले गए हैं. डॉक्टरों, शिक्षकों और स्थानीय निकाय के कर्मचारियों को इसके लिए अपना समय निर्धारित करने का आदेश दिया गया है. महापौर सोबयानीन ने बताया कि कुछ ही घंटों में 5000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

क्या है रूस का दावा?

रूस ने दावा किया कि ‘स्पुतनिक वी’ दुनिया का पहला रजिस्टर्ड कोरोना वायरस वैक्सीनहै, क्योंकि सरकार ने अगस्त की शुरुआत में इसे मंजूरी दे दी थी. हालांकि, रूस कई इंटरनेशनल एक्सपर्ट ने रूस के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा था कि वैक्सीन का टेस्ट उस समय केवल कई दर्जन लोगों पर किया गया था. उनकी इस टिप्पणी पर राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि खुद उनकी बेटियों में से एक ने कोरोना वायरस की शुरुआती वैक्सीन को अपने शरीर में लगवाया था.

पुतिन की बेटी की मौत की उड़ी थी अफवाह

आपको बता दें कि जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी ही बेटी पर कोरोना वायरस की वैक्सीन टेस्ट करने का ऐलान किया था, तो उस समय ये भी अफवाह फैली थी कि पुतिन की जिस बेटी ने अपने शरीर पर कोरोना वायरस के टीके का टेस्ट कराया है, उसकी मौत हो गई. इस झूठी खबर को लेकर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में पहले यह पड़ताल की गई कि यह सच है या झूठ?

रूस में कोरोना के रिकॉर्ड 28,782 नए मामले

वहीं, रूस में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 28,782 नए मामले सामने आए हैं. इसेके साथ ही, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,31,731 हो गई है. इससे पहले 3 दिसंबर को कोरोना के सर्वाधिक 28,145 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान कोरोना वायरस के 508 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42,684 हो गई. रूस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र ने शनिवार को एक बयान जारी कहा कि रूस के 85 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,782 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 5,867 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण (ए सिम्पोम्टिक) सामने नहीं आया है.

रोजाना 1.18 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं मामले

इन नए मामलों के सामने आने के बाद रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 24,31,731 हो गई है और रोजाना करीब 1.18 फीसदी की दर से मामले बढ़ रहे हैं. अकेले राजधानी मॉस्को में सर्वाधिक 7,993 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 3,726 और मॉस्को क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 1246 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 27,644 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं. रूस में अब तक 19,16,396 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version