कोरोना का संकट और गहराया, दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या 56,000 पार, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित

अकेले यूरोप में कोरोना के पांच लाख से अधिक मामले सामने आये हैं. आंकड़े बताते हैं कि दुनिया का हर दूसरा मरीज यूरोप से हैं, जबकि हर पांचवीं मौत स्पेन में हो रही है. स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है.

By Pritish Sahay | April 4, 2020 4:55 AM

दिल्ली : नियाभर में कोरोना का संकट और गहरा गया है. इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 56,000 पार हो गयी है, जबकि जबकि विश्वभर में संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक हो चुकी है. इटली, अमेरिका, स्पेन और ब्रिटेन में मरने वाले लोगों की संख्या अब भी सबसे ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले यूरोप में कोरोना के पांच लाख से अधिक मामले सामने आये हैं. आंकड़े बताते हैं कि दुनिया का हर दूसरा मरीज यूरोप से हैं, जबकि हर पांचवीं मौत स्पेन में हो रही है. स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. देश में ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है, जब इस संक्रमण ने 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है. इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है.

स्पेन में पिछले 24 घंटों में 932 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के लिहाज से इटली अब भी पहले स्थान पर है, जबकि फ्रांस, बेल्जियम और ब्रिटेन भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.अमेरिका : छह हफ्ते के बच्चे की मौतअमेरिका में कोरोना की वजह से छह हफ्ते के नवजात की मौत हो गयी है. दुनिया में इस वायरस की वजह से यह सबसे कम उम्र के मरीज की मौत है. अमेरिका ने कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए जरूरी वेंटिलेटर, चिकित्सा आपूर्ति और निजी सुरक्षा के लिए अन्य जरूरी सामान रूस से खरीदने का फैसला किया है.चीन : वुहान में लॉकडाउन में ढीलचीन में कोरोना महामारी का केंद्र रहे वुहान शहर में नौ सप्ताह से जारी ‘लॉकडाउन’ में ढील दी गयी है, लेकिन अधिकारियों ने लोगों को घरों में ही रहने और जरूरत के बगैर बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है.

बता दें कि वुहान में कोरोना से संक्रमित कुछ ऐसे मरीज मिले, जिनमें संक्रमण के लक्षण दिखायी नहीं दिये थे. ऐसे में वायरस के फैलने का खतरा अब भी बरकरार है.ब्रिटेन : 24 घंटे में 684 की मौत ब्रिटेन में 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 684 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा वायरस से संक्रमण के 4,450 नये मामले सामने आये हैं. अमेरिका में कुल मामलों के करीब एक चौथाई मामले हैं, लेकिन यूरोप भी खतरे से दूर-दूर तक बाहर नहीं है. विश्व के सबसे अमीर देशों में भी स्वास्थ्य अधिकारी दबाव में हैं.

ब्रिटेन के मशहूर हास्य कलाकार की मौत कोरोना से ब्रिटेन के मशहूर हास्य कलाकार एडी लार्ज (78) की मौत हो गयी. लार्ज के बेटे रियान मैक्गिन्स ने कहा कि उनके पिता हृदय रोग से पीड़ित थे और अस्पताल में वह संक्रमण की चपेट में आये. फेसबुक पोस्ट में उनके बेटे ने पापा ने लंबे समय तक बहादुरी से लड़ाई लड़ी. इस खतरनाक बीमारी की वजह से हम उन्हें देखने अस्पताल नहीं जा सके थे, लेकिन पूरा परिवार रोजाना उनसे बात करता था.

Next Article

Exit mobile version