Corona Terror : कोरोना से इटली तबाह, हर रोज औसतन 600 लोग मर रहे, चीन से डेढ़ गुना ज्यादा

चीन से फैला घातक कोरोना वायरस का अब नया केंद्र इटली बन गया है. यहां स्थिति बहुत गंभीर है. छह करोड़ की आबादी वाला यह देश तबाही की ओर बढ़ गया है. इस वायरस से इटली में हर रोज औसतन छह सौ लोगों की मौत हो रही है. इस संक्रमण से इटली में अब तक 5476 लोगों की मौत हो चुकी है, जो पूरी दुनिया में इस बीमारी से हुई मौत का 38.3 फीसदी यानी एक तिहाई है.

By Pritish Sahay | March 23, 2020 1:36 AM

दिल्ली : चीन से फैला घातक कोरोना वायरस का अब नया केंद्र इटली बन गया है. यहां स्थिति बहुत गंभीर है. छह करोड़ की आबादी वाला यह देश तबाही की ओर बढ़ गया है. इस वायरस से इटली में हर रोज औसतन छह सौ लोगों की मौत हो रही है. इस संक्रमण से इटली में अब तक 5476 लोगों की मौत हो चुकी है, जो पूरी दुनिया में इस बीमारी से हुई मौत का 38.3 फीसदी यानी एक तिहाई है. इटली में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा चीन और ईरान में हुई मौतें को जोड़ने के बाद भी कहीं ज्यादा है. इटली में मृत्यु दर 8.6 प्रतिशत है, जो कई देशों की तुलना में खासी अधिक है. चीन में इस बीमारी से अब तक 3261 लोगों की मौत हो चुकी है, जो इटली से करीब डेढ़ गुना कम है.

इस बीच, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए भारत समेत दुनिया के कई देशों में रविवार को एक अरब से ज्यादा लोग घरों में बंद रहे. इस महामारी के कारण दुनिया के करीब 35 मुल्कों ने लॉकडाउन किया है. इससे जनजीवन, यात्रा और कारोबार प्रभावित हुए हैं. वहीं अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, इटली, ईरान, चीन समेत कई अफ्रीकी देशों की सीमाएं सील कर दी गयी हैं. यह वायरस हर रोज नये देशों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. अब तक 188 देश इस संक्रमण की चपेट में हैं. अब तक इससे मरनेवालों की संख्या करीब 14,000 के पार हो गयी है, जबकि तीन लाख से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं.

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष सैंज डियाज की मौत

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज का कोरोना से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया. वह 76 साल के थे. सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे. इस दौरान रीयाल ने दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता. उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया कि मेरे पिता का अभी निधन हो गया.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति व उनकी पत्नी संक्रमित नहीं

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी कारेन पेंस कोरोना से संक्रमित नहीं पाये गये हैं. व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. पेंस और उनकी पत्नी ने कोरोना की जांच तब करायी, जब उपराष्ट्रपति की टीम का एक सदस्य संक्रमित पाया गया.

एक दिन में पूरे विश्व में 1426 लोगों की मौत, इनमें अकेले इटली में 651 की गयी जान

ब्रिटेन : बंद के बावजूद सड़क पर मस्ती करते दिखे लोग, 5000

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को चेतावनी दी कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है. ब्रिटिश सरकार ने जनता को 12 हफ्ते के लिए घरों में रहने को कहा है, लेकिन रविवार को लंदन की सड़कों पर निकले और खूब मस्ती की. ब्रिटेन में कोरोना के अब तक 5000 से अधिक मामले आ चुके हैं और करीब ढाई सौ लोगों की मौत हो चुकी है.

चीन में तीन दिन बाद आया कोरोना का घरेलू मामला

चीन में लगातार तीन दिन तक कोरोना का एक भी स्थानीय मामला सामने नहीं आने के बाद रविवार को एक घरेलू मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा बाहर से आये संक्रमित लोगों के 45 नये मामले सामने आये हैं. हालांकि, कोरोना के केंद्र वुहान में लगातार चौथे दिन संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. चीन ने कोरोना के फिर से बढ़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाये हैं. बीजिंग और कई अन्य शहरों ने पहले ही पृथक रखने के लिए कड़े नियम बनाये हैं, जिनके तहत लोगों को तय होटलों में रखा जायेगा.

विश्व के 188 देश संक्रमित

3,32,134 लोग बीमार

14,436 लोगों की मौत

96,958 लोग ठीक हुए

एशिया से ज्यादा यूरोप में मौत

यूरोप

152,117 केस

7,802 मौत

एशिया

96,669 केस

3,479 मौत

कोसोवो, कोलंबिया, कांगो, रोमानिया, चिली और साइप्रस में कोरोना से पहली मौत

अंगोला, गाजा, पूर्वी तिमोर, युगांडा और इरीट्रिया में वायरस के पहले मामले आये

इटली : 10 मार्च के बाद तेजी से बढ़े मौत और संक्रमण के मामले

जितनी मौतें चीन और ईरान में नहीं हुई, उससे ज्यादा इटली में गयी जान, स्पेन में भी बढ़ी मौतें

देश केस मौत

चीन 81054 3261

इटली 59138 5476

स्पेन 28603 1756

अमेरिका 32801 391

ईरान 21638 1685

फ्रांस 14459 562

ब्रिटेन 5683 281

जर्मनी 24714 92

द कोरिया 8897 104

स्विट्जरलैंड 7230 85

नीदरलैंड 4204 179

ईरान में कोरोना का असर कम होने के संकेत

ईरान में कोरोना के मामलों में अब कुछ कमी आने के संकेत दिखने लगे हैं. ईरान मध्यपूर्व के उन देशों में शामिल है, जो इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. हालांकि, वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 21638 है, जबकि 1685 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,635 हो गयी है.

ईरान : 14 मार्च से कम आ रहे हैं मामले

तारीख केस

14 मार्च 1365

15 मार्च 1209

16 मार्च 1053

17 मार्च 1178

तारीख केस

18 मार्च 1192

19 मार्च 1046

20 मार्च 1237

21 मार्च 966

इटली से 263 भारतीय स्वदेश आये, आइटीबीपी सेंटर में भेजा गया

नयी दिल्ली. कोरोना के खतरे के मद्देनजर इटली से 263 भारतीयों को रविवार को स्वदेश लाया गया और उन्हें आइटीबीपी के एक अलगाव केंद्र में भेज दिया गया. सभी 263 लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के छावला इलाके में हमारे पृथक केंद्र में लाया गया है.भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अलगाव केंद्र में 15 मार्च से पहले ही 215 भारतीय रह रहे हैं.

स्पेन: कोरोना वायरस से 375 और लोगों की मौत

मैड्रिड. स्पेन में रविवार को कोरोना से 375 और लोगों की मौत होने हो गयी. इटली के बाद यूरोप में इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इस देश में मृतकों की संख्या बढ़ कर 1,756 पहुंच गयी. पिछले दिन के मुकाबले में इसमें 30 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं, देश में संक्रमण के मामले 3,107 यानी 14.6 प्रतिशत बढ़कर 28,603 हो गयी. अधिकारियों ने आने वाले दिनों में संक्रमण के और बढ़ने की चेतावनी दी है.

कनिका के मामा समेत 11 संदिग्धों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई

कानपुर . कानपुर में बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के मामा समेत कोरोना संक्रमण के 53 संदिग्धों में से 11 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है. बाकी की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. जिलाधिकारी ने रविवार को बताया कि कोरोना संक्रमित पायी गयी कनिका कपूर की हाउस वार्मिंग पार्टी में शामिल हुए 53 लोगों की जांच की गयी है. उनमें से 11 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

इसमें कनिका के मामा विपुल टंडन भी शामिल हैं. कनिका ने 13 मार्च को कानपुर के पॉश इलाके विष्णपुरी के कल्पना टॉवर में पार्टी आयोजित की थी. वह पार्टी उनके मामा विपुल के घर पर आयोजित हुई थी, जहां कनिका करीब तीन घंटे रुकी थी. शहर के 68 लोग इस पार्टी में शामिल हुए थे, जिनमें से 53 लोग कनिका के प्रत्यक्ष संपर्क में आये थे.

विश्व : कोरोना से 80% लोग मामूली बीमार, इनसे संक्रमण का खतरा गंभीर

कोरोना वायरस के संपर्क में आने वाले 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग मामूली तौर पर ही बीमार पड़ रहे हैं. करीब 14 प्रतिशत गंभीर रूप से बीमार पड़े और महज पांच प्रतिशत लोग अति गंभीर श्रेणी में पाये गये. हालांकि संक्रमित लोगों में बीमारी फैल रही है. आंकड़े के मुताबिक, चीन में बच्चों के 2143 केसों में 13 प्रतिशत ही पॉजिटिव मिले, लेकिन इनमें सिर्फ 6 प्रतिशत बच्चे ही गंभीर रूप से बीमार पड़े.

अब तक मर्स वायरस से सबसे अधिक मौतें

वायरसमृत्यु दर

कोरोना2.0% (अब तक)

सार्स9.6%

मर्स34%

स्वाइन फ्लू0.2%

पाकिस्तान में 757 केस : बलूचिस्तान और सिंध में सेना तैनात, चार की मौत

कोरोना के कहर से जूझ रहे पाकिस्तान में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 757 पहुंच गयी है. पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा सूबा सिंध कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है. सिंध में सबसे ज्यादा 333 मामले सामने आये हैं. हालात इतने खराब हैं कि सिंध में व्यवस्था को संभालने के लिए सेना को बुलाना पड़ा है.पंजाब प्रांत और बलूचिस्तान में संक्रमण के मामले क्रमश: 222 और 104 है. बलूचिस्तान में भी सेना तैनात है.

राज्यकेस

सिंध 333

इस्लामाबाद11

खैबर-पख्तूनख्वा31

पंजाब प्रांत222

बलूचिस्तान104

गिलगित-बाल्टिस्तान56

आइसीएमआर का दावा

80 प्रतिशत मरीज तो खुद ही ठीक हो जायेंगे, सिर्फ 5 प्रतिशत मामले खतरनाक

नयी दिल्ली. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने दावा किया है कि कोरोनावायरस से संक्रमित लगभग 80 प्रतिशत लोगों को बस ठंड जैसा बुखार होगा और वे अपने आप ठीक हो जायेंगे. सिर्फ पांच फीसदी मामले खतरनाक हैं. 13 फीसदी मरीजों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रविवार को संवाददाता सम्मेलन में आइसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि रोकने का सबसे अच्छा तरीका पॉजिटिव व्यक्ति को आइसोलेट करना है. हवा से संक्रमण नहीं फैलेगा, फैलाव पॉजिटिव व्यक्ति के थूक से हो रहा है.

एक हफ्ते में 60-70 हजार लोगों की जांच की क्षमता : भार्गव ने कहा कि फ्रांस एक हफ्ते में 10 हजार, जर्मनी 42 हजार, साउथ कोरिया 80 हजार लोगों की जांच कर रहा है. अब हम हर हफ्ते 60-70 हजार लोगों की जांच कर सकेंगे. 60 निजी लैब ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है

कोरोना के इलाज के लिए अलग अस्पताल होंगे : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सभी राज्यों के प्रमुख सचिव और स्वास्थ्य विभाग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गयी है. इसमें उनसे कोरोना के इलाज के लिए एक सप्ताह में अलग से अस्पताल खोलने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version