Loading election data...

कोरोना महामारी पर चर्चा करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को चुनिंदा लोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेगी. यह पहली बार है जब विश्व संगठन की शीर्ष संस्था कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर चर्चा करेगी .

By PankajKumar Pathak | April 9, 2020 8:53 PM

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को चुनिंदा लोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेगी. यह पहली बार है जब विश्व संगठन की शीर्ष संस्था कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर चर्चा करेगी .

इस महामारी से दुनियाभर में 88,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. अप्रैल महीने के लिए परिषद की अध्यक्षता डोमिनिकन रिपब्लिक कर रहा है.

उसने सुरक्षा परिषद के तहत आने वाले मुद्दों पर कोविड-19 के असर के संबंध में औपचारिक रूप से चुनिंदा लोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करने का कार्यक्रम तय किया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस बृहस्पतिवार को होने वाली इस बैठक में भाग लेंगे.

गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘‘वह मूल रूप से संयुक्त राष्ट्र के अभियान, राजनीतिक अभियान, शांति रक्षा अभियानों और मानवीय अभियानों पर वायरस के असर पर व्यापक जानकारी देंगे

Next Article

Exit mobile version