पूरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था इस वक्त चरमरा गयी है. उद्योग और बिजनेस का प्रत्येक सेक्टर में इससे प्रभावित हुआ है. कोई भी सेक्टर इस वक्त इससे अछूता नहीं है. पर गिरती वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच एक ऐसा शख्स भी है जिसकी संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जी हां फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपति पिछले दो महीने में खूब बढ़ी है. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में पिछले दो महीनों में 30 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.
कभी मार्च के मध्य में मार्क जुकरबर्ग ने अपनी संपत्ति में 57.5 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था, पर पिछले दो महीनो में उनकी संपत्ति में 30 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इस वृदधि के साथ मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गये हैं. वारेन बफे उनसे आगे हैं. अपने हालिया रिपोर्ट में सीएनबीसी ने कहा कि जब से फेसबुक ने ऑनलाइन शॉपिंग फीचर एड किया है तब से फेसबुक के शेयर के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जो 230.75 प्रति डॉलर तक गयी है.
Also Read: ब्रिटेन में 5जी नेटवर्क में चीन की कंपनी हुआवेई के पर कतरने की तैयारी
शोसल मीडिया कंपनी के तौर पर फेसबुक और जुकरबर्ग के लिए पिछले दो महीने काफी व्यस्त रहे. कंपनी लागातर फेसबुक के जरिये सहयोग के लिए नये फीचर जोड़ रही है. जूम एप के जवाब में फेसबुक ने मैसेंजर कॉलिगं रूम का फीचर एड किया. मैसेंजर कॉलिंग रूम में एक साथ 50 लोग जुड़ सकते हैं. इसका इस्तेमाल वो लोग कर सकते हैं जो वाट्सएप औप इंस्टाग्राम में हैं. इसमें सबसे चौंकानेवाली बात यह है कि इससे जुड़ने के लिए फेसबुक अकाउंट का होना जरूरी नहीं है. पर मैसेंजर कॉल को शुरू करने के लिए फेसबुक अकाउंट का होना जरूरी है.
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि फेसबुक कर्मचारयों पर वर्क फ्रॉम होम का सकारात्मक असर हुआ है. सबसे बड़ी बात यह है कि घर से काम करते हुए कर्मचारी और बेहतर काम कर रहे हैं जितनी उनसे अपेक्षा कि गयी थी. फेसबुक के सीईओ ने कहा कि हालांकि कुछ लोग वर्क फ्रॉम होम के लिए यह मानकर चल रहे हैं बस काम चल रहा है. पर बहुत लोग यह कह रहे हैं घर से काम करके वो बेहतर परिणाम दे रहे हैं. यह उनके जीवन में भी लागू होता है. इस दौरान उन्होंने भी ऑफिस से दूर रहकर काम किया. इस दौरान वो बेहतर कार्य कर पाये.