Corona In China: चीन में कोरोना का कहर, दवाई के लिए भीख मांग रहे लोग! देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Corona In China: ट्विटर पर इसे जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स को किसी मेडिकल स्टोर पर दवाई मांगते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शख्स काले रंग का जैकेट पहना हुआ है और अपने घुटनों पर बैठ कर मेडिकल स्टोर पर आते-जाते लोगों से दवाई मांग रहा है.
Corona In China: चीन में जीरो कोरोना गाइडलाइन के बाद देशभर में भारी विरोध देखा गया था. हालांकि अब भारत सहित अधिकतर देशों में इसके प्रकोप से लोगों को काफी ज्यादा राहत मिल चुकी है. लेकिन चीन में दुबारा इसका कहर बरपा हुआ है. चीन में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंध में छूट दी गयी है. भारी विरोध के बाद चीन में प्रतिबंधों में छूट दी गई है. इसके बाद से वहां की स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गयी है. बताया जा रहा है कि यहां की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि वहां शख्स को दवाई मांगते हुए देखा जा सकता है.
This gentleman begged for medicine for his family at the pharmacy in China.#China #COVID19 #中國 #消息 #冠狀病毒 pic.twitter.com/PL1BpsPj7S
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) December 19, 2022
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर इसे जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स को किसी मेडिकल स्टोर पर दवाई मांगते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शख्स काले रंग का जैकेट पहना हुआ है और अपने घुटनों पर बैठ कर मेडिकल स्टोर पर आते-जाते लोगों से दवाई मांग रहा है. हालांकि वीडियो में आगे यह पता नहीं चलता है कि उसे दवाई मिलती है या नहीं. वीडियो चीन के किस इलाके का है यह फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है.
China- Viral video of a hospital surfaced, in which patients are lying side by side in the hospital.
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) December 19, 2022
There's not even enough space on the floor for anyone to even stand up properly.#China #COVID19 #中國 #消息 #冠狀病毒 pic.twitter.com/HQ5dh9gvVi
इसके साथ ही ट्विटर पर एक और वीडियो शेयर किया जा रहा है कि जिसमें दिख रहा है कि लंबी कारों की एक है. वीडियो को चीन की सामाजिक कार्यकर्ता जेनिफर जेंग ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो के बारे में जेनिफर ने बताया है कि लंबी कारों की यह कतार बीजिंग में कब्रिस्तान के बाहर की है. जेनिफर ने वीडियो के बारे में बताते हुए ट्विटर पर लिखा कि वीडियो को शूट करने वाले शख्स का कहना है कि ये केवल वे लोग हैं जो शवों को वहां अस्थायी रूप से रखना चाहते हैं. यहां श्मशान सेवा के लिए अपॉइंटमेंट लेना और भी मुश्किल हो गया है.
Outside #Babaoshan Cemetery in #Beijing, a long line of waiting cars. The man who shot this video says these are only people who want to have the bodies temporarily stored there. It is even more difficult to get the cremation service appointment.
— Jennifer Zeng 曾錚 (@jenniferzeng97) December 14, 2022
More: https://t.co/I6avqc1S9e pic.twitter.com/DjGFHYbxus