सावधान! आपके खाने में कोरोना तो नहीं? चीन में ड्रैगन फ्रूट में मिला संक्रमण, सुपरमार्केट बंद

कोरोना का आतंक पशु पक्षियों तक तो पहुंच ही गया था लेकिन अब खान-पान की चीजों में यह फैलने लगा है. चीन में ड्रैगन फ्रूट में इसका संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद चीन की सरकार ने सुपरमार्केट को बंद करने के आदेश दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 2:48 PM
an image

China Corona in dragon fruit: कोरोना वायरस अब तक विशेषज्ञों के लिए एक अनबूझ पहेली बना हुआ है. वैज्ञानिक इसे जितना जानने की कोशिश करते हैं यह उतना ही उलझा देता है. नए नए रूप बदलने वाला यह वायरस कभी डेल्टा जैसे घातक रूप दिखाता है तो कभी ओमिक्रॉन बन तेज रफ्तार से लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता है. लेकिन इस बार हैरानी वाली बात यह है कि कोरोना का यह वायरस खाने पीने की चीजों में भी फैलने लगा है. जी हां… चीन में ड्रैगन फ्रूट में कोरोना का वायरस पाया गया है. यह ड्रैगन फ्रूट वियतनाम से आए थे.

खबरों की मानें तो चीन के झेजियांग और जियांग्शी प्रांत के नौ शहरों में फलों की जांच की गई. जिसमें सभी फलों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद चीनी सरकार ने सख्ती के साथ फलों का सेवन करने वाले नागरिकों को क्वारांटीन में जाने के आदेश दिए हैं. साथ ही सभी सुपरमार्केट को बंद करा दिया गया है और सैनिटाइज किया जा रहा है. चीन ने अब विदेशों से आने वाले सभी फलों और दूसरे खान-पान की चीजों की जांच भी शुरू कर दी है.

Also Read: ‘ओमिक्रॉन’ के लक्षण कितने दिनों में दिखने लगते हैं? शरीर में हो रहें यह बदलाव तो हो जाएं सावधान

आपको बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरी दूनिया में हाहाकार मचा रखा है. कई देशों में इसके रोजाना हजारों मरीज मिल रहे हैं तो वहीं, भारत में भी तीसरी लहर का डर बना हुआ है. रोजाना मामले डबल हो रहे हैं, जबकि संक्रमण के मामले में देश के महानगरों का हाल काफी बुरा है. दिल्ली, मुंबई और केरल इसका दंश झेल रहे हैं. इस बीच कई शोध भी हो रहे हैं. लेकिन कोरोना की अबूझ पहेली को अब तक सुलझाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कब कहां से इसका संक्रमण लग जाए लोग दहशत में हैं.

Exit mobile version