12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वुहान की लैब से ही निकला कोरोना : यूएस

अमेरिका के विदेश सचिव माइक पॉम्पियो ने रविवार को दावा किया है कि इस बात के काफी सबूत हैं कि कोरोना वायरस चीन के वुहान की लैब से ही पैदा हुआ था. हालांकि, उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या वायरस को जानबूझ कर छोड़ा गया था. पॉम्पियो ने कहा कि चीन का इतिहास रहा है दुनिया में इंफेक्शन फैलाने और कम स्टैंडर्ड की लैब चलाने का

वॉशिंगटन : अमेरिका के विदेश सचिव माइक पॉम्पियो ने रविवार को दावा किया है कि इस बात के काफी सबूत हैं कि कोरोना वायरस चीन के वुहान की लैब से ही पैदा हुआ था. हालांकि, उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या वायरस को जानबूझ कर छोड़ा गया था. पॉम्पियो ने कहा कि चीन का इतिहास रहा है दुनिया में इंफेक्शन फैलाने और कम स्टैंडर्ड की लैब चलाने का. चीन ने जिस तरह कोरोना पर पर्दा डालने की कोशिश की यह कम्यूनिस्टों की गलत जानकारी फैलाने की कोशिश का उदाहरण था जिससे बड़ा खतरा हो सकता है.10 लाख टेस्टिंग वाले देशों में भारत भी नयी दिल्ली.

कोरोना से एक ओर जहां दुनियाभर में हाहाकार मची है, वहीं भारत में स्थिति अभी भी काबू में है. इसी बीच एक और अच्छी खबर सामने आयी है. भारत अब दुनिया के उन देशेां में शामिल हो गया है जिन्होंने अब तक कोरोना के 10 लाख टेस्ट किये हैं. भारत 10 लाख या उससे ज्यादा टेस्ट करने वाला 10वां देश है. हालांकि, भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि यहां अब तक सिर्फ 39 हजार मामले सामने आये हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, इटली और स्पेन समेत अन्य देशों की तुलना में ये काफी कम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें