22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव शख्स ने अस्पताल के आईसीयू में ही रचा ली शादी, देखें VIDEO

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. दुनिया भर में कई लोग इससे संक्रमित हुए और कइयों ने जान गवां दी. इसी बीच कई ऐसी खबरें भी आईं जिसमें मनुष्य के प्रेम और समर्पण को कोरोना पर हावी देखा गया. ऐसा ही एक वाक्या अमेरिका में हुआ. जहां एक कोविड-19 (Covid 19) पॉजिटिव शख्स ने अस्पताल के आईसीयू में ही अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली.

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. दुनिया भर में कई लोग इससे संक्रमित हुए और कइयों ने जान गवां दी. इसी बीच कई ऐसी खबरें भी आईं जिसमें मनुष्य के प्रेम और समर्पण को कोरोना पर हावी देखा गया. ऐसा ही एक वाक्या अमेरिका में हुआ. जहां एक कोविड-19 (Covid 19) पॉजिटिव शख्स ने अस्पताल के आईसीयू में ही अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली.

खबर के अनुसार अमेरिका के टेक्सास में San Antonio’s Methodist Hospital के आईसीयू में 41 साल के कार्लोस मुनिज ने अपनी प्रेमिका ग्रेस से शादी कर ली. शादी की पूरी तैयारी अस्पताल वालों ने की. मौके पर अस्पताल से सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और बाकी कर्मचारी मौजूद थे.

ईसाई रीति रिवाज से दोनों की शादी 11 अगस्त को हुई. People.com के मुताबिक, कार्लोस अपनी प्रेमिका ग्रेस से शादी करने ही वाले थे कि उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया. उनकी हालत काफी खराब हो गयी और उन्हें आईसीयू मे एडमिट कराया गया. खबर के अनुसार, अस्पताल के एक नर्स ने कार्लोस को मोटिवेट किया और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से बात की. फिर शादी करने पर सहमति बनी और दोनों ने अस्पताल में ही शादी कर ली.

Also Read: America President Election :..तो इस प्लान से चुनाव में बाइडेन को मात देंगे डोनाल्ड ट्रंप ! जानें

नर्स ने बताया कि यह शादी उनके और उनके अस्पताल के लिए बड़ा मायने रखता है. उन्होंने कहा कि इस शादी ने साबित कर दिया कि प्यार करने वालों को कोई भी परेशानी अलग नहीं कर सकती. कार्लोस अभी भी अस्पताल में ही भर्ती हैं. लेकिन उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि कार्लोस जल्द ही ठीक हो जायेंगे और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

https://www.facebook.com/methodisthealthcaresa/videos/1227910227559972/

अमेरिका में कोरोना के 55 लाख से ज्यादा मामले सामने आये हैं. इस महामारी से यहां 1 लाख 74 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. टेक्सास, जहां का यह मामला है, वहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 लाख 88 हजार है. यहां 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. अमेरिका में वायरस से सबसे ज्यादा लोग कैलीफोर्निया के संक्रमित हुए हैं. यहां का संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 53 हजार है, और इससे 11,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें