ओमिक्रॉन और डेल्टा का ‘जुड़वा खतरा’, दुनिया में अभी और मचेगी तबाही , WHO का अलर्ट
डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट दोनों की वजह से कोरोना की खतरनाक सुनामी चल रही है. WHO के प्रमुख डॉ ट्रेडोस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कोरोना के दो स्वरुपों का 'जुड़वा खतरा' की वजह से मामलों में उछाल देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका संक्रमण आगे और बढ़ने की आशंका है
Omicron, Delta, Coronavirus cases: अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत पूरे यूरोप ओमिक्रॉन औऱ डेल्टा दोनों की दोहरी मार से चौथी लहर की शुरूआत हो चुकी है. दुनिया में रोजाना कुल मामले 9 लाख से अधिक दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट दोनों की वजह से कोरोना की खतरनाक सुनामी चल रही है. टेड्रोस का यह बयान तब आया है जब अमेरिका औऱ पूरे यूरोप के देशों में रोजाना हजारों औऱ लाखों मामले सामने आ रहे हैं. डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार 26 दिसंबर से पहले के सप्ताह में यूरोप में सभी प्रकार के कोरोना संक्रमण की संख्या में 57 फीसदी और अमेरिका में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
ओमिक्रॉन और डेल्टा का जुड़वा खतरा: WHO के प्रमुख डॉ ट्रेडोस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कोरोना के दो स्वरुपों का ‘जुड़वा खतरा’ की वजह से मामलों में उछाल देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका संक्रमण आगे और बढ़ने की आशंका है जिससे थके हुए स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य प्रणालियों पर भारी दबाव डालना जारी रहेगा. वहीं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस समय दुनिया भर में हर दिन लगभग 9 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, अमेरका के वरिष्ठ संक्रामक रोज विशेषज्ञ डॉ एंथनी फौसी ने कहा कि अमेरिका में जनवरी के आखिर में ओमिक्रॉन का संक्रमण चरम यानी पीक पर होने की संभावना है.
धनी देशों की गलती से फैला संक्रमण: WHO के प्रमुख डॉ टेड्रोस ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महामारी के लंबे समय तक चलने की संभावना है क्योंकि अमीर देशों ने बड़े पैमाने पर बूस्टर अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति से गरीब, कम वैक्सीनेशन वाले देशों से दूर कर दिया, जिससे “वायरस को फैलने और रूप बदलके के अवसर ज्यादा मिल गए. वहीं, आपको बता दें कि कोरोना की सुनामी के बीच यूके सहित कई धनी देशों ने कोविड के टीकों की तीसरी खुराक देने के लिए बूस्टर ड्राइव शुरू कर दिया हैं.
इन देशों के आंकड़ों ने डराया: डेनमार्क, पुर्तगाल, यूके और ऑस्ट्रेलिया ने ओमिक्रॉन औऱ डेल्टा ने मिलकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चौथी लहर में सबसे अधिक मौतें 794 बुधवार को पोलैंड में दर्ज की गई है. वहीं, बुधवार को फ्रांस में 2 लाख 8 हजार नए मामले, 184 मौत, यूके में 1 लाख 83 हजार 37 नए मामले, 57 मौत, इटली के 98 हजार 20 नए मामले, डेनमार्क में रिकॉर्ड 23 हजार 228 नए मामले , पुर्तगाल में 26 हजार 867 नए मामले, ऑस्ट्रेलिया में 18 हजार 241 नए मामले और ग्रीस ने 28 हजार 828 नए मामले सामने आए हैं.