Loading election data...

Corona Vaccination Side Effects : वैक्सीनेशन के बाद 13 लोगों को मार गया लकवा

पूरी दुनिया कोरोना से लड़कर अब वैक्सीनेशन की तरफ बढ़ रही है. भारत समेत कई देश वैक्सीनेशन को लेकर काम कर रहे हैं. वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर भी तरह तरह की खबरें आ रही हैं. नॉर्वे में वैक्सीन की वजह से 23 लोगों की मौत हुई तो अब इस्रायल से हैरान करने वाली खबर आ रही है. वैक्सीन लेने के बाद 13 लोगों को लकवा मार गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 9:02 PM

पूरी दुनिया कोरोना से लड़कर अब वैक्सीनेशन की तरफ बढ़ रही है. भारत समेत कई देश वैक्सीनेशन को लेकर काम कर रहे हैं. वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर भी तरह तरह की खबरें आ रही हैं. नॉर्वे में वैक्सीन की वजह से 23 लोगों की मौत हुई तो अब इस्रायल से हैरान करने वाली खबर आ रही है. वैक्सीन लेने के बाद 13 लोगों को लकवा मार गया.

कोरोना वैक्सीन कोरोना से लड़ने में कारगर है. वैक्सीन आपके शरीर के अंदर रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है लेकिन इसके साइड इफेक्ट की खबरों ने कई लोगों में डर पैदा कर दिया है. इस्रायल में 13 लोग वैक्सीनेशन के बाद फेशियल पैरालिसिस (आधे चेहरे का लकवा) हो गया.

Also Read: धुम्रपान करने वालों और शाकाहारियों पर कोरोना संक्रमण का खतरा कम : सर्वे रिपोर्ट

जिन लोगों को पहले वैक्सीनेशन के बाद लकवा मार गिया गया उन्हें दूसरी खुराक नहीं देना का फैसला लिया गया है इस मामले में मंत्रालय ने कहा है कि अगर यह ठीक हो जाता है तो दूसरी खुराक दे दी जाये.

इस देश में पिछले साल दिसंबर में ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 72 फीसद डॉक्टरों को यहां टीका लगाया जा चुका है. इस्रायल में कोरोना का टीका लेने वाले एक व्यक्ति ने बताया, ‘कम से कम 28 घंटों तक मैं फेशियल पैरालिसिस (चेहरे का पक्षाघात) के साथ घूमता रहा.

Also Read: शादी से पहले तिलक में चली गोली, चल रहा था डांस आर्केस्ट्रा संचालक हुआ घायल

ब्रिटेन में फा फाइजर की वैक्सीन से इसी तरह फेशियल पैरालिसिस (आधे चेहरे का लकवा) की खबर आयी थी हालांकि कुछ दिनों में उसकी सेहत में सुधार हो गया. नॉर्वे में भी वैक्सी के साइड इफेक्ट देखने को मिला था. यहां वैक्सीनेशन के बाद 23 लोगों के मौत की खबर आयी थी.

Next Article

Exit mobile version