Coronavirus Vaccine Latest Updates कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए वैक्सीन को लेकर दुनिया भर के अलग-अलग देशों में रिसर्च जारी है. हालांकि, इस बीच बाजार में कई तरह के कोरोना वैक्सीन के आने की खबर से लोगों में उम्मीदें जगी है. फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना के टीके बाजार में आ चुके हैं और अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल समेत दुनिया के कई देशों में इन दोनों वैक्सीनों के आपातकालीन इस्तेमाल को भी मंजूरी दी जा चुकी है.
वहीं, ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का कोई अता-पता नहीं है. जबकि, इस वैक्सीन के मुकाबले कमजोर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना के टीके का इस्तेमाल शुरू हो चुका हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में क्रिसमस के तुरंत बाद ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दी जा सकती है. इस वैक्सीन को 28 या 29 दिसंबर को मंजूरी मिलने की संभावना जतायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस वैक्सीन को कमरे के तापमान पर भी रखा जा सकता है और इस कारण वैक्सीन को दूर के इलाकों तक लेकर जाने में काफी सहूलियत होगी. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय नेशनल हेल्थ सर्विस ने ऑक्सफर्ड को 10 करोड़ वैक्सीन की डोज बनाने का ऑर्डर पहले ही दे दिया है.
वहीं, टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में अगर ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस वैक्सीन को दिसंबर में अनुमति दे दी जाती है तो देश के सभी फुटबाल और क्रिकेट के मैदानों को जनवरी के पहले हफ्ते में खोला जा सकता है.
Also Read: CoronaVirus के न्यू वेरिएंट से ब्रिटेन में बिगड़ी स्थिति, PM बोरिस जॉनसन ने रद्द किया क्रिसमस प्रोग्राम
Also Read: Coronavirus Updates: भारत में पिछले 21 दिनों से लगातार 40 हजार से कम एक्टिव केस, 24 घंटे में 341 की मौत
Also Read: सिख किसानों को मनाने में जी-जान लगा रहे प्रधानमंत्री, जानिए हाल के दिनों में PM Modi ने किसान आंदोलन खत्म कराने की क्या-क्या कोशिशें कीं
Upload By Samir Kumar