Loading election data...

कोरोना वायरस की मार, 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी ये बड़ी एयरलाइन कंपनी

ऑस्ट्रेलिया की क्वांटास एयरलाइन ने कम से कम 6,000 नौकरियों की कटौती की योजना बनाई है.

By Agency | June 25, 2020 3:08 PM

ऑस्ट्रेलिया की क्वांटास एयरलाइन ने कम से कम 6,000 नौकरियों की कटौती की योजना बनाई है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनियाभर की विमानन क्षेत्र की कंपनियों का परिचालन लगभग ‘ठप’ है. ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी एयरलाइन भी इस महामारी की मार से प्रभावित हुई है. इसके अलावा क्वांटास ने अपने 15,000 कर्मचारियों का अवकाश और बढ़ाने का फैसला किया है.

क्वांटास ने बृहस्पतिवार को अपनी लागत में अरबों डॉलर की कटौती करने और नई पूंजी जुटाने की घोषणा की. इसके अलावा कंपनी का इरादा अपने 100 विमानों को एक साल या उससे अधिक समय तक खड़ा करने का है. कंपनी अपने छह शेष बोइंग 747 विमानों को भी तत्काल हटाने जा रही है. एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जॉयसी ने कहा कि पिछले कुछ साल से कम आमदनी की वजह से अब एयरलाइन काफी ‘छोटी’ हो गई है.

उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को अवकाश पर भेजा गया है उनके करियर में एक बड़ी बाधा आ गई है. उन्होंने कहा कि हम जो कदम उठा रहे हैं, उनसे हमारे हजारों लोग प्रभावित होंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version