नयी दिल्ली : चीन के वुहान प्रांत से शुरू हुई कोरोना वायरस अब वैश्विक महामारी बन गयी है. चीन के अलावा इटली, दक्षिण कोरिया और ईरान इस बीमारी की चपेट में आ चुके है. हालांकि भारत और अमेरिका में भी एक-एक मामला सामने आया है.
चीन से यह बीमारी धीरे-धीरे दूसरे देशों में फैलने लगी है, जो अन्य देशों के लिए चिंता का कारण बन चुकी है. बीते दिनों की रिपोर्ट पर नजर डालें तो कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अन्य देशों में भी बढ़ने लगा है. अगर आंकड़ों की बात करें तो, बीते सप्ताह चीन में जहां 411 कोरोना के नये मामले प्रतिदिन सामने आये हैं. वहीं, अन्य देशों में इसकी संख्या 437 है.
इटली में अबतक 52 मरे– इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद सोमवार को बढ़कर 52 हो गयी और दो हजार से अधिक लोग इस विषाणु के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इटली सरकार ने ऐहतियातन तौर पर बाहर से आने वाले विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
दक्षिण कोरिया में तेजी से फैल रहा– कोरोना वायरस सबसे तेजी से दक्षिण कोरिया में फैल रहा है. दक्षिण कोरिया में अब तक कोरोना वायरस के 3730 मामले सामने आ चुके हैं और 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि बीते महीने दक्षिणी शहर डाएगू में शिन्चेऑन्जी चर्च के सदस्यों में एक-दूसरे के जरिए कोरोना वायरस फैलता गया और फिर धीरे-धीरे देश के दूसरे हिस्सों में भी इसका असर होने लगा.
चीन के बाद ईरान में सबसे ज्यादा मौत– कोरोना वायरस की वजह से ईरान में कम से कम 210 लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की संख्या राजधानी तेहरान में सबसे अधिक है, जहां सबसे पहले इसके मामले सामने आये. सोमवार को चीन में कोरोना वायरस की वजह से 47 और लोगों की मौत हो गयी है, इसके साथ ही इस प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गयी है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,251 तक पहुंच गयी है.
दूसरे देशों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रभाव के बाद कई लोगों ने संयुक्त राष्ट्र संघ की आलोचना शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि ये एक वैश्विक महामारी बनते जा रही है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र इसको लेकर गंभीर नहीं है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र संघ ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि सभी देश इससे बचने का उपाय करें.