Loading election data...

COVID-19 : कोरोना संक्रमित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की सेहत में सुधार

Corona virus : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson ) की लगातार तीसरी रात लंदन के एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में बीती और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.

By ArbindKumar Mishra | April 9, 2020 6:09 PM

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की लगातार तीसरी रात लंदन के एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में बीती और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.

डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 55 वर्षीय प्रधानमंत्री जॉनसन को सोमवार की रात हालत बिगड़ने पर सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है, लेकिन उन्हें निमोनिया नहीं हुआ है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत नहीं देखी गई है.

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने बुधवार रात बताया कि प्रधानमंत्री की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. हालांकि वह अभी आईसीयू में रहेंगे. उन्हेंने बताया कि उनकी हालत स्थिर हैं, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. वह उठकर भी बैठे थे और उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत भी की थी.

Also Read: Cornavirus : भारत, जापान में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, कई देशों में कम हो रहा प्रकोप

विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ब्रिटिश प्रधानमंत्री का कामकाज देख रहे हैं. वह बृहस्पतिवार को कोबरा आपात बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें देश में लागू लॉकडाउन की समीक्षा की जाएगी. बैठक में विचार होगा कि 23 मार्च को लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं.

यह बंद अगले सोमवार को खत्म हो जाएगा, लेकिन इस तरह के संकेत हैं कि इसे बढ़ाया जा सकता है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 7097 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: COVID-19 : 49 हजार वेंटिलेटर का ऑर्डर, देश में जरूरी उपकरणों का स्टॉक मौजूद

Next Article

Exit mobile version