19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoronaVirus Outbreak : कोरोना वायरस पॉजिटिव शख्‍स के साथ सेल्‍फी लेने वाले 6 अधिकारी सस्‍पेंड

पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस से पीडि़त एक शख्‍स के साथ सेल्‍फी लेना उसके साथी अधिकारियों को महंगा पड़ गया. इस सेल्‍फी के वायरल होने के बाद छह अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है.

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस से पीडि़त एक शख्‍स के साथ सेल्‍फी लेना उसके साथी अधिकारियों को महंगा पड़ गया. इस सेल्‍फी के वायरल होने के बाद छह अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मेडिकल टेस्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव पाये जाने वाले सहकर्मी के साथ ये अफसर सेल्फी ले रहे थे.

स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स हाल ही में ईरान से लौटा था. एक अफसर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ईरान से तीर्थ यात्रा कर लौटे अपनी सहकर्मी के साथ सद्भावना का प्रदर्शन करते हुए इन अधिकारियों ने सेल्फी ली. अधिकारी ने यह भी बताया कि जब सेल्फी ली गयी थी उस दौरान ईरान से लौटने वाले शख्स में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे और न ही उसे स्‍वास्‍थ्‍य संबंधि कोई परेशानी थी.

अधिकारी ने बताया कि बाद में यह तस्वीर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. कुछ दिन बाद ही ईरान से लौटने वाले इस शख्‍स के टेस्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. जिन अधिकारियों ने उसके साथ सेल्फी ली थी, अब निलंबन के बाद उन्हें भी आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 750 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इस देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐसे में कहा है पाक में लॉकडाउन नहीं किया जा सकता है. क्‍योंकि यहां की 25 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करती है. रविवार को पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक डॉक्‍टर की भी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें