नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सोमवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक से फोन पर बात की और दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति समेत द्विपक्षीय सहयोग के अहम क्षेत्रों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से निपटने के मुद्दे पर दुनिया के कई नेताओं के साथ संवाद के तहत फुक से बातचीत की. कोरोना वायरस संक्रमण से दुनियाभर में अब तक कुल 18 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 1,10,000 लोगों की जान जा चुकी है.
Also Read: दुनिया के वो नामचीन जो फंस गये कोरोना के चक्रव्यूह में
इसके अलावा दुनिया के लगभग हर हिस्से में अर्थव्यवस्था भी चरमरा गयी है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए वियतनाम में सीमित संसाधनों के साथ संक्रमित लोगों को पृथक रखने तथा संदिग्ध मामलों का पता लगाने की बड़ी कवायद संचालित करने की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है.
विदेश मंत्रालय ने मोदी और फुक की फोन वार्ता के बाद एक बयान में कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आने वाले दिनों में उनके दल महामारी के खिलाफ उपायों पर समन्वय के लिए तथा द्विपक्षीय संबंधों के अन्य पहलुओं पर संपर्क में रहेंगे.” वियतनाम में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 270 मामले सामने आए हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 के प्रकोप के कारण बन रहे हालात पर चर्चा की और इस चुनौती से निपटने के कदमों पर भी विचार-विमर्श किया. बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेता कोविड-19 से निपटने में द्विपक्षीय सहयोग की जरूरत पर सहमत हुए जिसमें आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल है. उन्होंने अपने देशों में एक दूसरे के मौजूद नागरिकों को जरूरी मदद पहुंचाने की प्रतिबद्धता भी जताई.”
इसमें कहा गया कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत तथा वियतनाम के बीच रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर जोर दिया तथा विभिन्न मोर्चों पर हाल ही में हुई प्रगति पर संतोष प्रकट किया. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों की समीक्षा भी की.” मोदी ने संकट की इस स्थिति में वियतनाम के लोगों की अच्छी सेहत और कुशलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कुछ दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियास बोलसोनारो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन तथा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर बात की और कोरोना वायरस से निपटने के लिए समन्वित वैश्विक प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया.
मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन, बहरीन के सुल्तान हमद बिन ईसा अल खलीफा, ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक तथा स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन आदि से भी फोन पर बात की है